लॉक डाउन के पहले दिन प्रशासन ने दिखाया सख्ती , दो दुकानों को किया सील
सड़क पर पुलिस को देख दुबकते रहे लोग
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सरकार द्वारा कोरोना चेन को तोड़ने के उद्देश्य से बुधवार से लगाए गए लॉक डा उन को सफल
बनाने के लिए प्रशासन पहले ही दिन काफी सख्त दिखा । सुबह से पूरे दिन एस डी ओ राम बाबू की बी डी ओ डॉ अभय
कुमार , सी ओ युगेश दास तथा थानाध्यक्ष पंकज कुमार दलबल के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर लोगो
को लॉक डा उन का पालन करने , घरो में रहने का प्रचार प्रसार करते रहे । प्रशासन की गाड़ी का
काफिला प्रखंड मुख्यालय बाजार से होते हुए मलमलीया , माघर , हसनपुरा , बिमल चौक , मोरा बाजार , बाबा बाजार , सकरी बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण किया । कई जगहों पर बिना कारण बाइक से घूम रहे युवा पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई । प्रखंड मुख्यालय बाजार के दो दुकान गाइड लाइन को मानने से इंकार करते हुए दुकानों को खोल रखा था । जिसे सी ओ युगेश
दास , ए एस आई शशि भूषण कुमार ने सील कर दिया । सी ओ ने बताया सील किए गए दुकानों में सोनू कुमार का विशाल मार्ट कपड़ा दुकान तथा सुशील कुमार का अंजलि फैंसी वस्त्रालय शामिल है । सी ओ ने बताया सील किए गए दोनों दुकान लॉक डा उन की पूरी अवधि तक सील रहेगा । एस डी ओ राम बाबू कुमार ने कहा कि कोरो ना को हराना है तो सबका सहयोग जरूरी है । उन्होंने कहा कि गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
यह भी पढ़े
सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से किया अपील, अभी रोक दीजिए शादी-विवाह समारोह
डॉक्टर समेत दो की कोरोना संक्रमण से मौत, 16 का रिपोर्ट आया पॉजीटिव
गोरखपुर की दो सगी बहनें, 25 दिन तक लखीमपुर खीरी में बंधक बनी रहीं, चकमा देकर भागीं
लालू का परिवार मुस्लिमों को दे रहा धोखा : अफरीदी रहमान
वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी पर रोक लगाने की मांग पर जाने दिल्ली हाईकोर्ट ने क्या किया