पीर स्थान की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को प्रशासन ने रोका
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सिवान (बिहार )
सीवान जिले के पचरुखी थाना इलाके के जसौली खर्ग स्थित सतुनदेवान पीर स्थान की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को पचरुखी प्रशासन ने तत्काल रोक दिया। स्थानीय ग्रामीण अली अहमद, मुस्तुफा, कुतुबुद्दीन, सगीर, मुस्लिम मियां, मजहर हुसैन, अलियास ने बताया कि सतुनदेवान पीर स्थान की जमीन का कुल रकबा 14 धुर है। स्थानीय दबंग किस्म को एक व्यक्ति द्वारा पीर स्थान की जमीन हड़प वो कब्जा करने की नीयत से अवैध पक्का निर्माण कराया जा रहा है। इस बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने जुम्मेरात के दिन पचरुखी सीओ और थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों की शिकायत पर सीओ और पचरुखी थाना के पदाधिकारी दल बल के साथ पीर स्थान पहुँचे और विधि व्यवस्था के मद्देनज तत्काल काम रोक दिया। धर्मिक स्थल की जमीन पर हो रहे निर्माण से जसौली के ग्रामीणों में आक्रोश है।
यह भी पढ़े
प्रेम प्रसंग में तो नहीं हुई युवक की हत्या, हत्या कर पेड़ पर लटका दिया हो शव
गोपालगंज में पलदार के दो बेटों ने सेना ज्वाइन कर देश की कर रहे है सेवा
शराब माफिया और थानाध्यक्ष ने साजिश कर युवक को फंसाया, परिजन ने लगाया एसपी से गुहार