मशरक में डीजे संचालकों पर रहेगी प्रशासन की कड़ी नजर, नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में इस बार दुर्गापूजा और पंचायत चुनाव में डीजे बजाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। अगर किसी ने डीजे बजाया तो उस पर प्राथमिकी दर्ज कर सीधे जेल भेजा जाएगा।मशरक थाने में सोमवार को आयोजित डीजे संचालकों की बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने यह हिदायत दी है। दुर्गापूजा और पंचायत चुनाव में डीजे बजाने पर रोक को लेकर मशरक थाने में डीजे संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक को थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने संबोधित किया। उन्होंने बैठक में मौजूद डीजे संचालकों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड महामारी के गाइडलाइन और सरकार की तरफ से जारी गाइड लाइन के तहत दुर्गापूजा का पर्व मनाया जाना है।इस पर्व में डीजे बजाना पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। इसलिए इस बार डीजे नहीं बजायेंगे। अगर कहीं डीजे बजा पाया जाता है तो डीजे संचालक व बुकिंग कराने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। दुर्गा पूजा कमेंटी और पंचायत चुनाव में सिर्फ कम क्षमता के लाउडस्पीकर बजाने के लिए थानास्तर पर लाइसेंस देने का प्रावधान रखा गया है
यह भी पढ़े
कौन है सीवान जिले के रहने वाले 21वी सदी के विवेकानन्द?
इंडियन स्पेस एसोसिएशन के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ.
पूर्वोत्तर क्षेत्रों में अधिक आवागमन वाले रेलवे नेटवर्क के विद्युतीकरण पर जोर दिया जाएगा.