खनुआ नाला पर बनी 38 और दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर,
सभी तरह के बड़े-छोटे अतिक्रमण एवं अवरोध को हटाने का जिलाधिकारी ने दिया निदेश,
330 दुकानों में 305 दुकानें गई तोड़ी,
शेष भी शीघ्र होंगी जमीदोंज.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा नगर निगम क्षेत्र में खनुआ नाला पर बनाई गई दुकानों पर मंगलवार को प्रशासन का बुलडोजर चला. नगर निगम प्रशासन और सदर एसडीएम के नेतृत्व में 38 और दुकानें तोड़ी गईं.
ज्ञात हो कि खनुआ नाला को अतिक्रमण मुक्त करने के तहत कुल 330 दुकानों में से कुल 305 दुकानों को तोड़कर हटाने की करवाई की जा चुकी है. मंगलवार को 38 दुकानों को तोड़कर हटाया गया. शेष दुकानों को भी जल्द ही तुड़वा दिया जाएगा.
जिलाधिकारी अमन समीर ने इस मामले में पहले हीं सख्त निदेश दिये हैं कि खनुआ नाला पर अवस्थित सभी छोड़े बड़े अतिक्रमण एवं अवरोध को अविलंब हटाने की कार्रवाई की जाय. उन्होंने अतिक्रमण एवं अवरोध उत्पन्न करने वालों से अपील करते हुए कहा है कि वे स्वयं अतिक्रमण व अवरोधको हटा लें अन्यथा प्रशासन के द्वारा हटाने के पश्चात उनके विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी.