अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
कप्तानगंज एसडीएम के कड़े तेवर देख अतिक्रमणकारियो में हड़कंप
अतिक्रमणकारी स्वयं अवैध कब्जे को करे खाली,नही तो होगी विधिक कार्रवाई… चलेगा बुलडोजर- व्यास नारायण उमराव
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
कुशीनगर। नोटिस के बाद भी अवैध अतिक्रमण नही खाली होने पर एसडीएम कप्तानगंज ने कड़ा रुख अपनाया, और बुलडोजर के सहयोग से वर्षों से हुए अवैध अतिक्रमण को खाली कराया। जहां एसडीएम की इस कार्रवाई की आमजन प्रशंसा कर रहे हैं तो वही अतिक्रमण करने वालो में हड़कंप मच गया हैं। जबकि एसडीएम कप्तानगंज ने कहा कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाया गया अभियान जारी रहेगा, जिससे अवैध कब्जा करने वालो की बेचैनियां बढ़ गयी हैं।
कप्तानगंज कब्जे को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए एसडीएम व्यास नारायण उमराव ने अभियान चलाया गया है। नगर पंचायत कप्तानगंज में निर्माणधीन ओभर ब्रिज, फलमंडी, सुभाष चौक, चांदनी चौक, पिपराईच मोड़, किसान चौक, रामकोला मार्ग के इर्द गिर्द व्यवसायियों द्वार अतिक्रमण कर लिया गया था, जिससे आए दिन नगर में हमेशा जाम के झाम में राहगीर फंस जाते थे। इसको लेकर नगर व तहसील प्रशासन ने संबंधित दुकानदारों को नोटिस देकर एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया था।
नोटिस मिलने के बाद दुकानदारों द्वारा समय पूर्व अतिक्रमण नही हटाया गया था। जिसके बाद गुरुवार को उप जिलाधिकारी व्यास नारायण उमराव ने कड़ा रुख अपनाते हुए ओभर ब्रिज के दोनों तरफ किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर के सहयोग हटवाया गया, तथा अन्य जगहों पर किए गए अतिक्रमण को लेकर चेतावनी दिया गया।
इस कार्रवाई के बाद अवैध अतिक्रमणकारियों में हड़कंप हैं। इस संबंध में एसडीएम व्यास नारायण उमराव ने कहा कि नगर में कहीं भी चौक चौराहे या मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण नही होने दिया जाएगा। अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि तहसील क्षेत्र में अवैध कब्जा करने वाले खुद आवैध कब्जा को खाली कर दे, अन्यथा विधिक कार्रवाई के लिए तैयार रहे। इस मौके पर नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा, प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह, लेखपाल मार्कण्डेय गुप्ता सहित तमाम कर्मचारी व पुलिस बल मौजूद रहा।
यह भी पढ़े
आरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
शिक्षा मंत्री और IAS केके पाठक पहुंचे सीएम हाउस, विवादित बयानों के लिए चर्चित मंत्री ने यह कहा
सेना के जाबांज सिपापी कैप्टन विक्रम बत्रा को नमन!
सुरक्षित जल एवं स्वच्छता तक सार्वभौमिक पहुँच में चुनौतियाँ व अवसर क्या है?
भारत में हरित हाइड्रोजन की स्थिति का क्या महत्व है?
अब ना ही कोई भेदभाव और ना ही कोई भ्रष्टाचार-पीएम मोदी