खनुआ नाले पर बनी 16 दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
शहर में हटाया गया अतिक्रमण.
सदर एसडीओ के नेतृत्व में 2 घंटे तक चला अभियान,
रहा अफरा तफरी का माहौल,
दिया गया था पूर्व में अल्टीमेटम.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा. ऐतिहासिक पहचान रखने वाले शहर के खनुआ नाले पर बनी दुकानों पर रविवार को प्रशासन का बुलडोजर चला. साथ ही नगर थाना चौक से पुरब जाने वाली सड़क में भी अतिक्रमण हटाया गया.
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सदर एसडीओ के नेतृत्व में छपरा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत साहेबगंज से पूरब करीमचक मुहल्ले से गुजरने वाले खनूआ नाले पर अतिक्रमण कर बनायी गईं 16 दुकानों को जिला प्रशासन के द्वारा जेसीबी से तोड़ दिया गया. रविवार को सदर एसडीओ संजय कुमार राय के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में लगभग दो घंटे तक अतिक्रमित दुकानों को तोड़ने का कार्य चला.
दुकान तोड़ने के दौरान दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. हालांकि कोर्ट के निर्णय के आलोक में जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा पदाधिकारियों की टीम गठित कर खनूआ नाले से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था. इस दौरान सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, एसएसडीएम अर्शी साहिन, सदर सीओ एसके सिंह, नगर थानाध्यक्ष के अलावें बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे. देखते-देखते दो से तीन जेसीबी लगाकर प्रशासन ने अतिक्रमित दुकानों को तोड़वा दिया. इन दुकानों के कारण जल निकासी के लिए खनूआ नाला पर कार्य कराने में प्रशासन को भारी परेशानी हो रही थी. इस मामले में न्यायालय द्वारा गत दिनों नगर निगम के पक्ष में फैसला सुनाया गया था.
आज रविवार को सदर एसडीओ के नेतृत्व में प्रशासन व पुलिस की टीम ने नगर थाना चौक से पूरब हथुआ मार्केट की चहारदिवारी के बाहर तथा सड़क के दोनों तरफ लगायी गयी दर्जन भर दुकानों को हटा दिया. प्रशासन ने इन सभी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर दुकान रखे जाने के खिलाफ ही यह कार्रवाई की. इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने बताया कि शहर से जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आगे भी कठोर कदम उठाए जाएंगे. छपरा शहर में प्रशासन के प्रयासों के बावजूद जल जमाव बड़ी समस्या हो गयी है.
इसकी सबसे बड़ी वजह विभिन्न सरकारी नालों यथा खनुआ नाला तथा अन्य जलनिकासी द्वार पर लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया जाना है. जिला प्रशासन हर हाल में जल जमाव से शहर को निजात दिलाने के लिए संकल्पित है. इसी के आलोक में खनूआ नाला की दुकानों तथा हथुआ मार्केट के सामने अतिक्रमण कर रखी गयी दुकानों को हटाया गया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावे छपरा सरकारी बाजार से मौना सांढ़ा रोड, खनूआ नाला के साधना पूरी, पुरानी गुड़हट्टी आदि विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण कर बनाये गये ढ़ाचे व दुकानों को नोटिस दिया जा चुका है. निर्धारित तिथि के बाद सभी दुकानों को तोड़ने का कार्य शुरू किया जायेगा.
इसी प्रकार रेलवे लाइन के दोनों तरफ जल निकासी में बाधक बने अतिक्रमण कर बनाये गये ढ़ाचे को भी तोड़ने के लिए प्रशासन जमीन की मापी कराकर कार्रवाई करेगा.
यह भी पढ़े
त्योहारों की छुट्टियों की कटौती से नाराज बीजेपी नेताओं ने किया सीएम का पुतला दहन
रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द होने का विरोध करने पर खगड़िया में शिक्षक सस्पेंड, Video हुआ था वायरल
सिसवन की खबरें : करेंट लगने से युवक अचेत हो गया
Raghunathpur: मधनिषेध थानाध्यक्ष के नेतृत्व में भारी मात्रा में शराब किया गया बरामद
मोहनपुर SHO नंदकिशोर यादव हत्याकांड:एक और अपराधी गिरफ्तार, जिला एसआईटी ने हैदराबाद से किया अरेस्ट
हसनपुरा के सिमी ज्वेलर्स से लुटे गये 68 लाख के आभूषण मामले में दो बदमाश गिरफ्तार
ऑटो में किया सफर, ड्राइवर ने मांगा किराया तो तान दी पिस्टल