अधिवक्ताओं ने सीओ रामनगर को सौंपा ज्ञापन
एफआईआर दर्ज होने से क्षेत्रीय अधिवक्ताओं ने प्रकट किया रोष
एड. लवकेश कुमार शुक्ल का नाम हटवाने की मांग
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
रामनगर/बाराबंकी। आम आदमी को अपनी शिकायत दर्ज करवाने के लिये दिन रात्रि पापड़ बेलने पड़ते है उसके बाद भी उसकी पीड़ा दर्ज नही हो पाती है। लेकिन क्षेत्र मे पीडितो शोषितो की आवाज उठाने वाले मीडिया कर्मियो और अधिवक्ताओ के खिलाफ प्राप्त मामला झूठा है कि सच्चा इस बात की तह तक बिना गये ही दर्ज कर लिया जाता है।ताजा प्रकरण थाना रामनगर से संबंधित नगर पंचायत रामनगर का ही है। तहसील बार रामनगर के अधिवक्ता/पत्रकार लवकेश कुमार शुक्ल के विरुद्व उनके साले गौरव शुक्ला की पत्नी
कल्पना त्रिवेदी ने धारा 376 डी के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत करवाया है। जिसके समबंध मे तहसील बार के अध्यक्ष अनिल कुमार दीक्षित और महामन्त्री अशोक कुमार उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप शुक्ला, संयुक्त मंत्री कमलापति तिवारी, पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व महामंत्री शिव प्रकाश अवस्थी व राम कुमार सोनी, सुरेश चंद मिश्रा, प्रदीप कुमार शुक्ला, नंद कुमार सिंह आदि
अधिवक्ताओ ने पुलिस क्षेत्राधिकारी की अनुपस्थित मे दीवान सुमेर आलम को पत्र सौपकर न्याय की गुहार लगायी है। सभी ने सौपे गये पत्र मे कहा है कि लवकेश कुमार शुक्ला के साले और सरहज के मध्य विवाद चल रहा है।
उक्त विवाद मे लवकेश कुमार शुक्ला अपने साले गौरव शुक्ला के पैरवकार है। अधिवक्ता होने के नाते यह उनका अधिकार भी है।लेकिन कल्पना त्रिवेदी ने गलत आरोप लगाते हुये उनके विरुद्व फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया है। आरोप है कि कल्पना त्रिवेदी ने अधिवक्ता/पत्रकार को फोन कर इससे भी गंभीर मामले मे फसा देने की धमकी भी दी है।जिसके चलते अधिवक्ताओ और स्थानीय पत्रकारो मे रोष व्याप्त है। सभी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी के नाम से सौपे गये पत्र मे गलत रुप से बनाये गये आरोपी अधिवक्ता लवकेश कुमार शुक्ल का नाम हटवाये जाने की मांग की है।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : चरिहारा हंसाफीर रेलवे क्रॉसिंग बंद होने की खबर पर ग्रामीणों ने जताया विरोध
बक्सर के हरेराम मुखिया के ‘राकेट’ ने घुड़दौड़ में मारी बाज़ी
शेखपुरा में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर ही दो लोगों की मौत
सिधवलिया पुलिस ने जनसहभागिता रैली निकाली
हिमालय क्षेत्र में कभी भी आ सकता है बड़ा भूकंप’, वैज्ञानिक का दावा- होगी भारी तबाही
मोतिहारी में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत