महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में स्नेह-मिलन कार्यक्रम संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता के निवर्तमान प्राचार्य वाणीकांत झा तथा नवीन प्राचार्य शम्भु शरण तिवारी के सम्मान में गुरुवार को एक स्नेह-मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गौरतलब हो कि नवीन प्राचार्य शम्भु शरण तिवारी बुधवार को ही विद्यालय में प्राचार्य का पदभार ग्रहण किए हैं, वहीं निवर्तमान प्राचार्य वाणी कांत झा का स्थानांतरण सीवान से नरकटियागंज हुआ है।
बुधवार को आयोजित स्नेह-मिलन समारोह में सीवान विभाग के माननीय विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन के साथ ही विद्यालय की प्रबन्धकारिणी समिति के अध्यक्ष सुनील दत्त शुक्ल, उपाध्यक्ष पारसनाथ सिंह, सचिव शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे, सहसचिव ओमप्रकाश सिंह तथा लोक शिक्षा समिति के प्रचार-प्रसार प्रमुख नवीन सिंह परमार सहित अन्य महावीरी विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रभारी तथा समस्त आचार्य बंधु-भगिनी उपस्थित थे।
अतिथियों का परिचय विद्यालय के उपप्राचार्य मंगलदेव राय ने कराया। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन मोनिका राय ने किया। इस क्रम में निवर्तमान एवं वर्तमान प्राचार्यो का शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर अभिनन्दन किया गया। निवर्तमान प्राचार्य को विद्यालय परिवार की ओर से अन्य प्रेमोपहार भी दिए गए तथा नये दायित्व के लिए मंगलकामनाएँ भी दी गईं।
इस अवसर पर डॉ आशुतोष पांडेय, मनोज पाठक, हरिराम शर्मा, सरोज मिश्र, अशोक सिंह, प्रवीण चन्द्र मिश्र, दिलीप कुमार झा, परमेंद्र उपाध्याय ने निवर्तमान प्राचार्य के साथ अपने अनुभव साझा किए। मुरली कुमार मिश्र तथा सुधा पांडेय द्वारा सरस्वती वंदना द्वारा कार्यक्रम का आरंभ तथा शांति मंत्र द्वारा समापन किया गया। मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम बेहद भावुक माहौल में संपन्न हुआ।
यह भी पढ़े
जीरादेई में 34 दिव्यांग बच्चों का बना यूडीआईडी
माध्यमिक नियोजित शिक्षकों का चुनावी जनसंपर्क अभियान तेज
विद्या भारती क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तर बिहार के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन
मांझी के सीओ ने ठनका से मृत ओम पुरी की पत्नी नेहा को चार लाख का चेक सौंपा
हत्या मामले में दर्जन भर आरोपित, एक को भेजा गया जेल
तनवीर आलम हुए रघुनाथपुर के थानाध्यक्ष-आज करेंगे ज्वाइन