आफताब को गिरफ्तार कर लिया गया हैं –शैलेश कुमार सिन्हा,एसपी,सीवान
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में सीवान के कुख्यात अपराधी आफताब मियां को पटना एसटीएफ एवं सीवान एसआईटी की टीम ने रविवार को सुबह आठ बजे मध्यप्रदेश के भिलाई जिले के जमुनहा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी आफताब मियां पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था.
50 हज़ार का इनाम घोषित किया था
बताया जाता है कि एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर हमले के बाद सराय ओपी थाना क्षेत्र के चाप गांव निवासी आफताब मियां भाग कर मध्य प्रदेश के भिलाई जिले के जमुनहा थाना क्षेत्र में रहने के लिए चला गया था. जिसके बाद कुछ दिनों पहले ही बिहार सरकार ने जिले के कुख्यात अपराधियों आफताब मियां, गोलू सिंह और राहुल सिंह पर 50 हज़ार का इनाम घोषित किया था.
मध्य प्रदेश में होने की मिली थी सूचना
कुख्यात अपराधी आफताब मियां पर 50 हजार के इनाम की घोषणा होने के बाद पुलिस को सुराग मिला के वह मध्य प्रदेश के भिलाई जिले के जमुनहा थाना क्षेत्र में रह रहा है. जिसके बाद इस सुराग की तलाश की गई जिसके बाद पुलिस को पुख्ता सबूत मिला तो पटना एसटीएफ एवं सीवान एसआईटी की टीम ने संयुक्त रुप से रविवार की सुबह भिलाई जिले के जमुनहा थाना क्षेत्र के उसके गाने वाले स्थान पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.
रईस खान के काफिले पर एके-47 से हमला करने का आरोप
बताया जाता है कि बिहार पुलिस ने मध्य प्रदेश पहुंचने के बाद स्थानीय थाना को सूचना दिया. जिसके बाद पुलिस कुख्यात अपराधी को अपने साथ लेकर बिहार के लिए रवाना हो गई है. बता दें की आफताब मियां पर पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर एके-47 से हमला करने का आरोप है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि आफताब को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. एसआईटी और एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार किया हैं.
- यह भी पढ़े……
- संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर के प्रसिद्ध शिव मंदिर मेंं भोजपुरिया परिवार यूएई ने किया जलाभिषेक
- बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सारण इकाई का सांगठनिक चुनाव सह जिला सम्मेलन 5 अगस्त को तय
- झारखंड के 3 MLA समेत 5 आरोपी 10 दिनों की पुलिस हिरासत में, CID को जांच का जिम्मा
- जिला शिक्षा पदाधिकारी के अड़ियल रवैया को देखते हुए पूर्वी चम्पारण जिला के सभी शिक्षक संघ हुए गोलबंद….