दुबई से 25 दिन बाद हथौड़ा पहुंचा मुन्‍ना यादव का शव

दुबई से 25 दिन  बाद  हथौड़ा पहुंचा मुन्‍ना यादव का शव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जिस कंपनी में गया था उससे कर लिया था खली बली

भोजपुरिया परिवार यूएई के प्रयास पर भारतीय दूतावास ने शव को भेजवाया घर

भारतीय दूतावास ने शव भेजवाने का डेढ़ लाख खर्च उठाया

श्रीनारद मीडिया,  आर के चौधरी, हुसैनगंज, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा निवासी चंदेश्वर यादव का पुत्र मुन्ना यादव उम्र 26 वर्ष की मौत दुबई में हो गई मृतक की मौत के 25 दिनों के बाद उसका शव उसके घर पहुंचा । शव घर पहुंचते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक की पत्नी दहाड़ मार कर रोने लगी । दुबई से शव को हवाई जहाज से पटना लाया गया ।  वहाँ से उसके परिजनों द्वारा शव को घर गुरुवार की रात्रि में लाकर अंतिम दाह संस्कार कर दिया गया।

मृतक के परिजनों ने बताया कि मुन्ना यादव दुबई के सोलापुर 15 माह पहले अल-मदान- एमजीएम कंसट्राक्शन कंपनी में वेल्डिंग का काम करता था ।  उस कंपनी से डेढ़ माह पहले जिस कंपनी में गया था उससे   खली बली कर लिया था।  खली बली होकर काम करता था। 25 दिन पूर्व वह दुबई में सड़क के किनारे  उसका शव मिला था। इसकी खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी । पचीस दिन से परिजन शव को भारत आने की आस लगाए बैठे थे।

परिवार का एकलौता कमासुत पुत्र था मुन्‍ना –

मुन्‍ना  चार भाई है और दो बहन सभी छोटे हैं । मुन्ना की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी । वह रोजी रोटी और अपने परिवार की खर्च चलाने के लिए काम करने दुबई गया था ।  वह अपने परिवार का एक मात्र कमाने वाला व्यक्ति था । उसके मौत पर उसकी पत्नी चंदा देवी व उसके परिजनों के सामने पहाड़ खड़ा हो गया है । मुन्ना का अभी कोई बच्चा नहीं है । इधर उसका सभी भाई व बहन बेरोजगार हैं  ।   सभी अविवाहित है मृतक के पिता किसान व मजदूर है  ।अब उसके घर का खर्च कैसे चलेगा इसकी चिंता सभी को सता रही है।

 

शव भेजवाने में भारतीय दूतावास और भोजपरिया परिवार यूएई ने किया सहयोग

दुबई स्थित   भोजपरिया परिवार यूएई  के एक सदस्‍य ने श्रीनारद मीडिया को बताया कि  दुबई प‍ुलिस  और भारतीय दूतावास से संपर्क स्‍थापित कर जिस  कंपनी में मुन्ना काम करने  गया था उससे पासपोर्ट लिया गया।  भारतीय दूतावास ने डेढ़ लाख रूपया खर्च कर  कार्गो हवाई जहाज  से दुबई से भाया दिल्‍ली पटना  शव को पहुंचाया। पटना से परिजन शव को गुरूवार की रात्रि हथौड़ा लेकर आये।  उन्‍होंने कहा कि मुन्‍ना कंपनी से खली बली कर लिया था इस कारण उसके परिवार को कंपनी ने कोई आर्थिक सहयोग नहीं दिया। उन्‍होंने शव भेजवाने में दुबई पुलिस, भारतीय दूतावास और भोजपुरिया परिवार यूएई के साथियों को धन्‍यवाद दिया। भोजपुरिया परिवार यूएई ने कहा है कि मुन्‍ना के परिवार को आर्थिक सहयोग करने के लिए प्रयास किया जा रहा है, उसके परिवार को आर्थिक सहयोग किया जाएगा।

यह भी पढ़े

दुबई से मजदूर के पार्थिव शरीर को भोजपुरिया परिवार यूएई ने भेजा  सिवान 

सीमा पर तैनात जवानों को कौन बांधता है राखी ? उन तक कैसे पहुंचते हैं बहनों के भेजे राखी, पढ़े यह खबर

गौतम बुद्ध  क्यों कहा था कि हर इंसान की चार पत्नियां  होनी चाहिए

जिस घर में होता है यह पेड़ वहां अकाल मृत्यु और चिंताएं प्रवेश नहीं कर पाती

घर में इस जगह लगाएं तुलसी, गेंदा और अशोक का पेड़, हो जाएंगे मालामाल 

Leave a Reply

error: Content is protected !!