देश में 25 दिनों बाद एक दिन में सबसे कम हुए कोरोना के नए मामले.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
देश में कुछ राज्यों को छोड़कर शेष भाग में कोरोना संक्रमण के हालात में सुधार नजर आ रहा है। नए मामले लगातार कम हो रहे हैं और ठीक होने वाले बढ़ रहे हैं। 25 दिनों बाद एक दिन में सबसे कम नए मामले सामने आए हैं। कोरोना महामारी के चलते रोजाना होने वाली मौतों में कमी तो नहीं आई है, लेकिन उसमें वृद्धि भी नहीं हो रही है और लगभग स्थिरता आ गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 3.11 लाख नए मरीज मिले हैं, 3.62 लाख पूरी तरह से संक्रमण मुक्त हुए हैं और 4,077 और लोगों की जान गई है। इससे पहले 21 अप्रैल को 2.95 लाख मामले पाए गए थे। कुल संक्रमितों का आंकड़ा दो करोड़ 46 लाख 84 हजार को पार कर गया है। इनमें से दो करोड़ सात लाख 95 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं और 2,70,284 मरीजों की जान भी जा चुकी है।
मंत्रालय के मुताबिक मरीजों के उबरने की दर बढ़कर 84.25 फीसद हो गई है और मृत्युदर 1.09 फीसद पर बनी हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 36.18 लाख है जो कुल संक्रमितों का 14.66 फीसद है।
राष्ट्रीय संक्रमण दर घटकर 16.98 फीसद हुई
मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है। तीन मई को राष्ट्रीय संक्रमण दर 24.47 फीसद थी, जो घटकर 16.98 फीसद पर आ गई है। 10 राज्यों में ही 74.69 फीसद सक्रिय मामले हैं। इन राज्यों में कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बंगाल, गुजरात और छत्तीसगढ़ शामिल हैं।
आंध्र प्रदेश में रिकॉर्ड 24,171 नए मामले मिले हैं। राज्य में पिछले साल 12 मार्च को कोरोना संक्रमण का पहला मामले मिला था, उसके बाद से एक दिन में पाए गए संक्रमितों की यह सबसे बड़ी संख्या है।
शनिवार को 18.32 लाख टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए शनिवार को देश भर में 1832950 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक 31 करोड़ 48 लाख 50 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।
ये भी पढ़े…
- प्रसिद्ध डॉक्टरों ने कहा कि अपनी मानसिक संतुलन बनाए रखें और घबराएं नहीं
- बस स्टैंड पर बाथरूम गई नवविवाहिता एक घंटे तक नहीं लौटी, पति खोजने निकला तो खिसक गई पैरों तले की जमीन
- मां की ममता पर भारी पड़ा कोरोना: बेटे की मौत के बाद शव को अस्पताल में छाेड़कर भागी मां
- कोरोना की मार आटोमोबाइल कंपनियाें पर, टाटा मोटर्स में फिर बैठाए गए अस्थायी कर्मचारी, रात्रि पाली में काम बंद