लंबे अरसे बाद मिला जामो आस्पताल को हाईटेक एम्बुलेंस, क्षेत्रवासियों में खुशी
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो बाजार में शनिवार को इस क्षेत्र के लोगों के लिए काफी खुशी का दिन रहा। शनिवार को दोपहर जामो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रांगण में हाईटेक आधुनिक सुविधाओं से लैस एक एम्बुलेंस दिया गया। जिसे देखकर लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गई।
बताया जाता है कि अंग्रेजी शासनकाल में निर्मित जामो हॉस्पिटल खण्डहर में तब्दील हो गया था। उसके बाद जामो बाजारवासियों और आसपास के गांवों के लोगों ने काफी आवाज उठायी थी, धरना-प्रर्दशन भी किया था। तब जाकर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने साल 2018 में इसका जीर्णोद्धार करवायी। साथ ही,उन्होंने अपने मद से एक एम्बुलेंस देने की घोषणा की थी। लेकिन नहीं मिला।
स्थानीय लोगों के लगातार संघर्ष के बाद तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सवा करोड़ रुपये की राशि हॉस्पिटल निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की थी।
हॉस्पिटल तो बनकर तैयार हो गया।लेकिन बुनियादी सुविधाएं नदारद रही।
इधर स्थानीय भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह ने तत्कालीन स्वास्थमंत्री मंगल पांडेय से अपने विधानसभा क्षेत्र में 8 एम्बुलेंस की मांग किया था।आखिरकार शनिवार को गोरेयाकोठी प्रखंड की प्रखंड प्रमुख नसीमा खातून द्वारा शनिवार को हरी झंडी दिखाकर आधुनिक जीवन रक्षक एम्बुलेंस का शुभारंभ किया गया। मौके पर मौजूद गोरेयाकोठी के विधायक देवेशकांत सिंह, जिला पार्षद आशा देवी, मुखिया सबिता सिंह, स्वस्थ प्रभारी सुबोध कुमार, लड्डन मियां, मनोज गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
विधायक एवं डीडीसी ने ठोस एवं तरल अपशिष्ट कचरा प्रबंध का किया उदघाटन
गोरेयाकोठी विधायक ने हाईटेक आधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस को जनता की सेवा में किया रवाना
मिशन परिवार विकास अभियान में कटिहार को मिला अव्वल स्थान
बिहार में ऑनर किलिंग के तहत भाई ने बहन को गोलियों से भूना
शहीद शुभम के स्वजनों से दूसरी बार मिले सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
देवर ने अश्लील फोटो खींच कर किया वायरल, महिला ने की खुदकुशी
रघुनाथपुर: प्रखंड के सभी पंचायत से बेहतर काम कर रहे हैं राजपुर के मुखिया विमलेश प्रसाद
Raghunathpur: मुखिया ने पंचायत में विकास कार्यों को लेकर बुलाई ग्राम सभा
राष्ट्रीय सहयोग पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोनीत हुए हैं मिथलेश कुमार सिंह,समर्थकों में उठी खुशी की लहर
बिहार के खगड़िया में पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, स्टेनो व चालक की मौत