फाइलेरिया रोग की गंभीरता से वाकिफ होने के बाद मंडल कारा के कैदियों ने दवा सेवन में दिखायी दिलचस्पी
-फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मंडल कारा अररिया में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
-मंडल कारा के 1386 कैदियों को दवा सेवन कराने का लक्ष्य, अभियान के पहले दिन 700 को खिलाई गयी दवा
श्रीनारद मीडिया‚ अररिया,(बिहार)
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में सर्वजन दवा सेवन यानि एमडीए कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। 14 दिनों तक संचालित होने वाले इस विशेष अभियान के तहत संबंधित क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर लोगों को उम्र के हिसाब से निर्धारित डीईसी व अल्बेंडाजोल दवा का सेवन कराया जाना है। कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर कुल 3500 कर्मियों को लगाया गया है। इसमें 3170 आशा कार्यकर्ता व 229 सुपरवाईजर सहित जीविका के ड्रग एडमिनस्ट्रेटर की मदद ली जा रही है। अभियान के तहत जिले के 6.5 लाख घरों का भ्रमण करते हुए लगभग 32 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसी क्रम में बुधवार को मंडल कारा अररिया के कैदियों को दवा सेवन कराने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम का संचालन किया गया।
फाइलेरिया की वजह से होने वाले हाथी पांव का कोई इलाज नहीं :
मंडल कारा परिसर में जेल अधीक्षक दीनानाथ प्रभाकर की अध्यक्षता में इसे लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कैदियों को स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा फाइलेरिया रोग के विभिन्न पहलूओं से अवगत कराया गया। कैदियों को रोग की गंभीरता से अवगत कराते हुए वीडीसीओ ललन कुमार ने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर कष्टकारी रोग है। फाइलेरिया की वजह से हाथी पांव होने की स्थिति में इसका कोई इलाज नहीं है। संक्रमण के खतरों से बचाव के लिये सरकार द्वारा हर साल सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम संचालित किया जाता है। इस साल 20 सितंबर से जिले में इस कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जेल अधीक्षक को दवा का सेवन कराते हुए अभियान की शुरूआत की गयी।
रोग मुक्त समाज के निर्माण में स्वच्छ वातावरण का होना जरूरी :
जेल अधीक्षक दीनानाथ प्रभाकर ने कहा कि फाइलेरिया एक मच्छर जनित रोग है। घर के आस-पास जल जमाव वाले क्षेत्र व गंदे स्थानों पर पनपने वाले कई मच्छर कई गंभीर रोग के कारक होते हैं। इसलिये हमें आसपास के माहौल को हमेशा स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने का प्रयास करना चाहिये। इससे हमें अपने परिवार के साथ-साथ समाज के कई अन्य लोगों को भी गंभीर बीमारियों की चपेट में आने से बचा सकते हैं। रोग की गंभीरता से अवगत होने के बाद कैदियों में दवा सेवन के प्रति उत्साह देखा गया। कतारबद्ध होकर वे दवा सेवन के लिये अपनी बारी का इंतजार करते देखे गये।
मंडल कारा के 1386 कैदियों को दवा खिलाने का है लक्ष्य :
वीबीडीसी कंस्लटेंट सुरेंद्र बाबु ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत मंडल कारा के 1386 कैदियों को दवा सेवन कराने का लक्ष्य निर्धारित है। कैदिया को मंडल कारा के चिकित्सक नीरज व अन्य प्रशिक्षित कर्मियों की देखरेख में दवा का सेवन कराया जा रहा है। अभियान के पहले दिन 700 से अधिक कैदियों द्वारा दवा सेवन की जानकारी उन्होंने दी। बताया गया कि अभियान के तहत शत प्रतिशत कैदियों को दवा का सेवन कराया जाना है। मौके पर बीएचएम अररिया प्रेरणा रानी वर्मा, केयर इंडिया की डीपीओ प्रियंका लांबा, पीसीआई जिला समन्वयक गौरव कुमार, वीबीडीएस दिव्या झा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
यह भी पढे
महात्मा गांधी केवीवी में गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी का हुआ आयोजन.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय इकाई द्वारा पोषण क्विज का किया गया आयोजन.
जन जागरूकता से ही समाज को कुपोषण से किया जा सकता है मुक्त
फाइलेरिया उन्मूलन: दवा जरूरी और है सुरक्षित भी, दवा खाने में न करें संकोच