नाला की सफाई कर सफाईकर्मियों ने सड़क एवं दुकानों के सामने रख दिया कचड़ा, सभी परेशान
श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के सलेमपुर बाजार स्थित सड़क के किनारे नाला की सफाई कर सफाईकर्मियों ने सड़क एवं दुकान के आगे फेक दिया है जिससे बाजार वासियों ,ग्राहकों, एवं राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।
बताते चलें कि सलेमपुर बाजार स्थित नाले की सफाई सफाईकर्मियों द्वारा कराई जा रही है तथा कूड़ा एवं कीचड़ सड़क एवं दुकानों के आगे लगा दिया गया है।
कीचड़ सने कूड़ा कर्कट सड़ने की वजह से दुर्गन्ध देने लगा। है। बाजार वासियों की माने तो यह सफाई प्रखण्ड प्रशासन द्वारा कराई गई है। बाजारवासियों में राजकुमार प्रसाद, छोटेलाल साह, संजय साह, बबलू कुमार, उमेश साह आदि का कहना है कि इस कीचड़ के कारण लोगों का रहना दूभर हो गया है। साथ ही, पूरा बाजार कीचड़ एवं कुड़े कर्कट से भर जाने से लोगो का आना जाना बंद हो गया है। साथ ही,हम लोगो का रहना ,खाना पीना यहीं है।
दुर्गन्ध से पूरा बाजारवासी परेशान हैं। उनका कहना है कि यदि इस समस्या का समाधान अविलंब नही होता है तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगेl
यह भी पढ़े
पत्नी ने जीजा के साथ बना रखा था अवैध संबंध, पति ने उठाया ये खौफनाक कदम
13 साल के भतीजे को बुआ से हुआ प्यार, घर से भागकर दोनों ने रचाई शादी
कहीं मुखिया जी के लिए समस्या न बन जाय बिठुना पंचायत में जल जमाव की समस्या