जेल से आने के बाद  एक व्‍यक्ति की मौत होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने   रघुनाथपुर दरौली मार्ग को किया जाम 

जेल से आने के बाद  एक व्‍यक्ति की मौत होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने   रघुनाथपुर दरौली मार्ग को किया जाम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):

दरौली के शनिचरा टोला गाँव निवासी एक व्यक्ति के जेल से आने के बाद मौत होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को रघुनाथपुर दरौली रोड को जाम कर दिया

मृत व्यक्ति बलहुं के शनिचरा टोला निवासी हरेंद्र चौहान थे। इधर रोडजाम होने के चार घण्टे तक किसी प्रशासनिक अधिकारी के नहीं आने से परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं जाम की सूचना पर दरौली के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, मुखिया स्वामी नाथ यादव, दरौली मुखिया लालबहादुर, सरपंच राजेन्द्र यादव, रमेन्द्र यादव ने परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया।

लेकिन आक्रोशित परिजन पुलिस पदाधिकारी के आने की मांग,और बीस लाख रुपये मुआवजा व चौकीदार पर कार्यवाई की मांग पर अड़े थे। परिजनों का कहना था कि 17 नवम्बर को हरेंद्र चौहान को चौकीदार ने शराब के साथ पकड़ा था। उसके बाद चौकीदार ने जमकर उसकी पिटाई कर दी। जिससे वे गम्भीर रूप से बीमार हो गए।

जेल में हालात खराब होने पर चार दिन पहले उसे चौकीदार ने घर पहुंचा दिया। जिससे उसकी बुधवार को मौत हो गई। इधर देर शाम तक सड़क जाम नहीं हटा था।

यह भी पढे

छिट पुट घटनाओं के साथ मतदाताओ ने 63.२%मतदान का किया प्रयोग.

छपरा सांसद रूढ़ी अपने गृह क्षेत्र अमनौर स्थित बूथ पर पंचायत चुनाव में किया मतदान 

अमनौर में मुखिया प्रत्यासी के दो समर्थकों के बीच हुआ बवाल, बूथ पर दोनों तरफ से  जमकर चला ईट- पत्थर, मौके पर  पहुंचे डीएम एसपी 

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने केन-बेतवा नदियों को आपस में जोड़ने की परियोजना को मंजूरी दी.

हेलीकाप्टर हादसे में सीडीएस रावत और उनकी पत्नी की मौत-वायुसेना.

Leave a Reply

error: Content is protected !!