बीपीएल के नाम पर वोट एंठकर अब दे रहे एफआईआर की धमकी : अशोक अरोड़ा
थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा ने कुरुक्षेत्र के रिंग रोड सहित अनेक मुद्दों को उठाया विधानसभा में
थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा ने पत्रकार वार्ता मे किए कई खुलासे
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
थानेसर विधायक एवं हरियाणा के पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कहा है कि चुनाव से पहले तो भारतीय जनता पार्टी ने वोट एंठने के लिए लोगों के नाम बीपीएल मे जुड़वा दिए और अब सरकार बनने के बाद लोगों को धमकी दी जा रही है कि या तो स्वयं कटवा लो वरना एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी, भाजपा की यह ओच्छी राजनीति है। सरकार को अब एक ही मकसद नजर आ रहा है कि लोगों की जेबों पर किस प्रकार से डाका डाला जाए और लोगों को धमकाया जाए।
वे गुरुवार को अपने प्रतिष्ठान पर आयोजित पत्रकार वार्ता मे पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। अरोड़ा ने कहा कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उन्होने क्षेत्र के लोगों की मांगों को लेकर आवाज उठाई। पांच ध्यानाकर्षण प्रस्ताव उन्होने लगाए जिसमे से चार प्रस्ताव कुरुक्षेत्र से जुड़े हुए थे। भाजपा द्वारा काफी दिनों से प्रचार किया जा रहा था कि कुरुक्षेत्र का रिंग रोड बनेगा।
इसको लेकर उन्होने विधानसभा मे प्रश्न लगाया, इस प्रश्न पर सरकार की ओर से स्पष्ट जवाब दिया गया कि अभी कुरुक्षेत्र के रिंग रोड को कोई प्लान नही है। इस पर उसने कुरुक्षेत्र के बाईपास का मुद्दा उठाया लेकिन सरकार की तरफ से कहा गया कि पिहोवा-लाडवा रोड के साथ बाईपास बनाया जाएगा। इस पर उन्होने मार्ग को चौडा करने के लिए कहा तो सरकार ने आश्वासन दिया है कि मार्ग को चौडा किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ रामनाथ सैनी रतगल, सतीश शर्मा, टेकचंद बारना, चंद्रभान वाल्मिकी मौजूद रहे।
अशोक अरोड़ा ने कहा कि उन्होने विधानसभा मे गौवंश की बदहाली पर सवाल उठाया। सरकार की तरफ से 20 रूपए प्रति गाय गौशालाओं को दिया जा रहा है जबकि 100 रूपए प्रति गाय से भी ज्यादा खर्च आ जाता है। सरकार को चाहिए कि गौशालाओं की राशि बढाई जाए। आवारा कुत्तों की भी संख्या बढ रही है। स्कूलों के अंदर शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है,स्कूलों की बिल्डिंग जर्जर हालात मे हो रही हैं।
स्कूलों में शौचालय नही है। कई स्कूलों में शिक्षक नही हैं तो कई स्कूलों में बच्चे ही नही हैं। कुरुक्षेत्र धार्मिक नगरी है जोकि पूरे विश्व में विशेष स्थान रखती है। ब्रह्मसरोवर की परिक्रमा के पत्थर टूटे पडे हैं। पवित्र तीर्थ ब्रह्मसरोवर व शिक्षा के मंदिर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के बीच मे डंपिंग स्थल बना दिया गया है, जोकि गलत है। प्रदेश मे बढ़ते नशे पर पर भी उन्होने सरकार का ध्यान दिलाया।
वैट मे दी जाए राहत
अरोड़ा ने कहा कि सरकार द्वारा 2 करोड़ 5 लाख का बजट पढा है। ऐसे मे सरकार को चाहिए था कि वैट मे राहत दी जाती लेकिन बजट सत्र के अगले दिन ही सरकार ने बिजली के बिल बढाकर आम जनता पर बोझ डालने का काम किया है। टोल के रेट बढा दिए गए हैं, जोकि सरासर गलत हैं। उन्होने विस मे मांग रखी कि जीएसटी काऊंसिल को जीएसटी मे राहत देने के लिए सिफारिस की जाए।
अरोड़ा ने सरकार से सवाल किया कि यूं तो बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा भाजपा सरकार देती हैं लेकिन शर्म की बात है कि एनएचएम कर्मचारियों के प्रदर्शन के दौरान पुरुष पुलिस कर्मियों द्वारा महिला कर्मचारियों को पिटा गया। कैथल में भ्रष्टाचार की पोल खुलकर सामने आई है और 100 करोड़ को जमीन मात्र 13 करोड़ में दे दी गई।
मरीज कहां करवाएं ईलाज, प्राईवेट कमरों में बने हैं दफ्तर
एलएनजेपी का जिक्र करते हुए अशोक अरोड़ा ने कहा कि अस्पताल के प्राईवेट कमरों में सरकार दफ्तर चल रहे हैं, ऐसे मे मरीज कहां अपना ईलाज करवाएं। उन्होने सुझाव भी दिया था कि जब तक बिल्डिंग तैयार नही होती तब तक इन एडमिनिस्टे्रटिव ब्लॉक को किराए की जगह मे शिफ्ट कर दिया जाए लेकिन अभी तक ऐसा नही किया। कुरुक्षेत्र के ऐसे हालात हैं कि पुराने शहर में पानी की किल्लत हो रही है।
पिछले सालों मे सेक्टर तीन में खराब पानी के चलते लोगों को पीलिया हो गया था। सरकार की जिम्मेवारी है जनता को पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाए। उन्होने कहा कि जनता के मुद्दों पर सरकार का ध्यान ही नही है। इनका काम तो सिर्फ हिंदू मुस्लमान के नाम पर लोगों में दूरियां बढाना है। जरूरी चीजों से ध्यान हटाने के लिए वक्फ बिल लाया गया है। सरकार को चाहिए था कि बढती बेरोजगारी, बढते अपराध, महंगाई जैसे जरूरी मुद्दों पर चर्चा करते लेकिन इनका काम तो सिर्फ देश को बांटना है।
गेहूँ की खरीद पर रखेंगें नजर
एक सवाल के जवाब मे अरोड़ा ने कहा कि गेहूँ का सीजन शुरु हो रहा है। वे खरीद पर पूरी नजर रखेंगें और किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए। इसके लिए मंडियों का दौरा भी करेंगें। नगर परिषद चेयरपर्सन द्वारा पदभार संभालने की बधाई देते हुए कहा कि उन्हे चाहिए कि नगर परिषद मे फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम करे। जनता की भलाई के लिए काम करे। वे भी समय समय पर बैठकों में जाएंगें। वे कुरुक्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगें।
- यह भी पढ़े………………..
- शिविर में सेवा और अनुशासन का पाठ सीखेंगे विद्यार्थी
- शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट से ममता सरकार को झटका लगा,क्यों?
- वक्फ संशोधन विधेयक 2025 से सरकार ने किये तगड़े बंदोबस्त