नासा और गूगल में एरर निकालने के बाद बिहार के इस लड़के ने फोन-पे में भी निकाली गलती, अब कंपनी करेगी सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
आप जिस फोन पे से लाखों लाख रुपया ट्रांजेक्शन करते हैं, क्या आपको पता है वह सेफ है या नहीं. क्या आपको पता है कि इसको भी कोई हैक कर सकता है. जी हां इसको भी हैक कर दिखाया भागलपुर के एक लड़के ने. भागलपुर के बूढ़ानाथ के रहने वाले मयंक ने फोन पे की ही गलती निकाल दी.
जिसके बाद फोन पे ने इसकी जांच कर और मयंक को सम्मानित करने के लिए बुलाया है.फोन पे की ही निकाल दी गलती एथिकल हैकिंग की दुनिया में मयंक ने तीसरा बड़ा ऐसा काम किया, जिससे लोगों का बड़ा नुकसान होने से बचा है. मयंक ने फोन पे में बड़ी गलती ढूंढ निकाली है. उसने फोन-पे को बिना ओटीपी के ही लॉग इन कर दिया. जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से सही नहीं है. इसके बाद फिर फोन-पे को रिपोर्ट किया. फोन-पे ने इसकी जांच शुरू की. जिसमें मयंक के द्वारा निकाली गई गलती को स्वीकार किया और मयंक को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है.
मयंक को फोन पे की ओर से सम्मानित किया जाएगा.फोन पे चलाते चलाते निकाल लिया गलती मयंक ने बताया कि वह फ़ोन पे चला रहे थे तभी उसने उसमें गलती ढूंढना प्रारंभ किया. इस दौरान मयंक ने फोन पे को बिना ओटीपी के लॉग इन कर दिया और कम्पनी को रिपोर्ट किया. इससे इस समस्या का समाधान होगा ताकि दूसरा कोई इसका गलत तरीके से उपयोग नहीं कर सके. आसान शब्दों में कहें तो फ़ोन पे में गलती ढूंढकर गलत होने से बचा लिया गया. इससे कई लोगों का नुकसान होने से बचा लिया गया. फ़ोन पे को भी बड़ी गलती से अवगत करा दिया गया.
गूगल में भी निकाली थी गलती आपको बता दें की मयंक ने पिछले वर्ष गूगल में भी गलती ढूंढ निकाला था, इसमें उन्होंने स्क्रिप्ट तैयार की थी जिसकी मदद से किसीको मेल भेजा जा सकता था. इसकी जानकारी उसने गूगल को दी. गूगल ने मयंक की सराहना करते हुए उसे आईफोन, लैपटॉप व कई सामान गिफ्ट किये थे. इतना ही नहीं मयंक ने नासा के साइट को परखकर पता कर लिया था कि नासा में काम करने वाले लोगों की डाटा को लीक किया जा सकता है. इसकी सूचना उसने नासा को दी थी. मयंक कलिंगा यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते है और एथिकल हैकिंग की दुनिया में नाम कमा रहे हैं. नासा ने भी खूब सराहना की थी.
यह भी पढ़े
बिहार: लड़कियों को 50 हजार की नौकरी का वादाकर किया यौन शोषण, सिगरेट से दागा फिर बेल्ट से पिटाई
पटना में बीमा भारती के आवास में घुसी पुलिस, ‘बेटे को थाना भेज दिजिएगा..’ कहकर वापस लौटे पुलिसकर्मी
क्या पहली बार होगा लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव?
आपसी विवाद में हुई मारपीट और गोलीबारी में सात लोग घायल, तीन की हालत गंभीर
नेपाल से भारतीय सीमा में घुस रहे दो अपराधी समेत 6 गिरफ्तार, दो देशी कट्टा, कारतूस, गांजा जब्त
चुनौती देकर भागने वाले गोविंदानंद को कोलकाता में भी पराजित घोषित किया गया
प्रज्जवल के अतीशी अर्धशतक पर धनराज का शतक भारी
बिहार में भीषण गर्मी से 16 की मौत, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दिया बयान