*वाराणसी में डेंगू के दंश पर 21 नए मरीजों के मिलने के बाद 80 पहुंची संख्या, आईएमएस बीएचयू के 10 डॉक्टर भी चपेट में*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आईएमएस बीएचयू के रेजिडेंट भी इसकी चपेट में आ गए हैं। दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय के करीब दस से अधिक रेजिडेंट अपना इलाज करा रहे हैं। कुछ हॉस्टल और कुछ घर में हैं। उधर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को 21 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। 100 से अधिक लोगों की रैपिड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जून से अब तक 80 से अधिक डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। वहीं, संदिग्ध मरीजों की संख्या 350 पहुंच गई है। बीएचयू दंत चिकित्सा संकाय के रेजिडेंट ने प्रभारी कुलपति को पत्र लिखा है। संकाय में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने की जानकारी दी है। साथ ही बताया है कि कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से मच्छरों से बचाव के इंतजाम में लगे हैं। संकाय कार्यालय में शिकायत करने के बाद भी काई कार्रवाई नहीं हुई। आईएमएस निदेशक प्रो. बीआर मित्तल ने बताया कि दंत चिकित्सा संकाय के रेजिडेंट की समस्या की कोई जानकारी नहीं है। अगर समस्या है तो संकाय स्तर पर समाधान होना चाहिए। जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय के अनुसार, मरीजों के घर और उसके आसपास फॉगिंग कराई जाएगी। महिला अस्पताल परिसर में जलभराव से परेशानी
डेंगू से बचाव के लिए जल निकासी का निर्देश अधिकारियों द्वारा दिया जा रहा है। कबीरचौरा स्थित जिला महिला अस्पताल में जगह-जगह जलभराव से परेशानी बढ़ गई है। जल निकासी न होने से मच्छरों के पनपने की संभावना बनी है। गर्भवती महिलाओं को आने जाने में परेशानी हो रही है। एमसीएच विंग के पास भी यही हाल है।