मौनी अमावस्या के बाद यूपी में जमकर होगी बारिश, तापमान आएगी भारी गिरावट
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
उत्तर प्रदेश में मौसम में 31 जनवरी के बाद एक बार फिर से बदलाव होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार मौनी अमावस्या के बाद यूपी के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इस दौरान तापमान में गिरावट आएगी, जिससे लोगों को ठंड का एहसासा होगा। आपको बता दें कि दो पश्चिमी विक्षोम के सक्रिय होने की वजह से बारिश की स्थिति बन रही है।
आईएमडी ने दी कोहरे की चेतावनी
* आईएमडी ने मंगलवार को कोहरे की चेतावनी देते हुए कुछ जिलों को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान लोगों को जरूरत पड़ने पर बाहर निकलने की सलाह दी गई है।
* सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और देवरिया में घना कोहरा छाया रहेगा। सुबह और देर रात को कोहरे जबरदस्त पड़ेगा।
इस दिन पड़ेगी जमकर बारिश
* मौसम विभाग ने बताया कि 29 जनवरी को यूपी में ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम शुष्क रहेगा। तराई क्षेत्रों में कोहरे की मार पड़ेगी, जो लोगों को परेशान करेगी।
* 30 जनवरी को भी कोहरे की चादर वातावरण में देखी जाएगी। 31 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के पूरे आसार हैं। 1 और 2 फरवरी को बारिश की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़े
दिन दहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर बाईक लूटी।
सीवान में बाइक सवार अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली, स्कूल से लौटने के दौरान दिया घटना को अंजाम*
नागा बाबा की मूर्ति का हुआ अनावरण, विशाल भंडारे में पहुंचे हजार श्रद्धालु