घर पहुंचकर प्रेमी से लिपट गई लड़की, परिवार-पड़ोसी और पुलिस भी नहीं करा सकी दोनों को अलग
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के जमुई में प्रेमी जोड़े के हाई वोल्टेज ड्रामे का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रेमिका के परिजनों ने उसकी कहीं शादी कहीं और तय कर दी थी. जो 11 तारीख को होने वाली थी. बीती रात लड़की भाग कर अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और दोनों एक-दूसरे से लिपट गए. घर में बेटी को नहीं देख परिजन परेशान हो गए. लड़की के परिजन उसे समझाते रहे पर वह नहीं मानी.
उसका कहना था कि वह हर हाल में प्रेमी उमेश के साथ ही रहेगी.यह मामला बरहट थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव का है. प्रेम प्रसंग में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. प्रेमी की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के धुनियांमारन गांव निवासी उपेंद्र यादव के पुत्र उमेश यादव के रुप में हुई है. प्रेमिका की पहचान थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी श्रवण साह की बेटी वर्षा कुमारी के रूप में हुई है.
वहीं पुलिस को प्रेमी के घर से प्रेमी प्रेमिका को थाने लाने के लिए कड़ी में मशक्कत करनी पड़ी. दोनों थाने आने के लिए तैयार नहीं थे और ना ही अलग होने को तैयार थे. उन्हें डर था कि पुलिस दोनों को एक दूसरे से अलग कर देगी. लेकिन प्रेमी-प्रेमिका दोनों बालिग होने के कारण पुलिस भी कुछ नहीं कर पाई.पुलिस के सामने हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा पुलिस ने समझा बुझाकर प्रेमी जोड़े को थाना लाया.
यहां लड़की अपने को बालिग बता प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग है, लड़की और लड़का बालिग है. अभी तक किसी के परिजन ने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है. इसलिए देर रात प्रेमी से पति बने उमेश के घर भेज दिया गया.
यह भी पढ़े
बिहार में पुश्तैनी जमीन में बंटवारे से पहले ये आठ कागजात ठीक कर लें,क्यों?
सिसवन की खबरें : आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर रोजगार सेवकों की बैठक
सिधवलिया की खबरें * अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मिठाई दुकानदार की मौत
स्थानु सेवा मंडल शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था : दर्शन पाहवा