छपरा से इलाज करा घर लौट शिक्षक नेता को मारपीट कर बाइक छीनी
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा- शहर के निजी क्लिनिक में परिजन का इलाज कराकर घर लौट रहे एक शिक्षक नेता के साथ अपराध कर्मियों ने मारपीट कर बाइक एवं मोबाईल छीन ली।शिक्षक नेता कोपा थानाक्षेत्र के सम्हौता गांव के सुरेंद्र मांझी बताए गए हैं।घटना रिविलगंज थानाक्षेत्र के मुकड़ेरा गांव के समीप बताई गई है।जानकारी के अनुसार शिक्षक नेता सुरेंद्र अपने भाई को खाना पहुंचा कर बीती रात नौ बजे अपने गांव सम्हौता लौट रहे थे।तभी मुकड़ेरा गांव के समीप एक स्कूल के पास खड़े तीन युवक अचानक आए तथा मारपीट करने लगे।दूसरा पिस्टल सटा दिया।बाइक नहीं देने पर मारपीट भी की गई।शिक्षक सुरेंद्र देर रात ही रिविलगंज थाना पहुंचे जहां उन्होंने घटना की आपबीती बताई।पिड़ित शिक्षक ने आरोप लगाया कि घटना के बाद पुलिस गंभीर नहीं दिखी।हालांकि मामले की छानबीन की जा रही हैं।
यह भी पढ़े
पुलिस को देख भाग रहे शराब कारोबारी को प्रशिक्षु डीएसपी ने एक किलोमीटर दूर दौड़ाकर पकड़ा, भेजा जेल
रघुनाथपुर की प्रशासनिक गतिविधियां हुई “अशोक” मय
सीवान:हत्या या आत्महत्या की गुत्थी को प्रशिक्षु डीएसपी ने सुलझाया
ऐसा क्या हुआ कि सात फेरे लेने के बाद दुल्हन ने दूल्हे को कर दिया नापसंद.
बच्चा पैदा करने के योग्य नहीं था पति, पत्नी हुई गर्भवती तो फिर….
बच्चा पैदा करने के योग्य नहीं था पति, पत्नी हुई गर्भवती तो फिर….