अस्पताल में कोरोना मरीजों की मौत के बाद उड़ा लेते थे उनके फोन, दो कर्मचारी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
कोरोना महामारी (Covid 19 Pandemic) से हो रही मौतों के बीच उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां कोरोना मरीजों (Corona Patients) की मौत के बाद उनके मोबाइल फोन (Mobile Phone) पर हाथ साफ करने वाले शातिरों का पर्दाफाश हुआ है. मोबाइल चोरी कोई और नहीं बल्कि अस्पताल के कर्मचारी ही करते थे. दरअसल इलाज के दौरान मरीज अपने फोन की बैट्री चार्ज करने के लिए अस्पताल कर्मचारियों को दे देते थे. फोन चार्ज होने के बाद कर्मचारी उसे मरीजों को वापस दे देते थे. लेकिन इस दौरान यदि किसी मरीज की कोरोना से मौत हो जाती तो अस्पताल के कर्मचारी उनके मोबाइल पर हाथ साफ कर देते थे.
मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के मेयो हॉस्पिटल का है जहां दो मृतकों के परिजनों ने उनके मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस ने जांच के बाद अस्पताल में काम करने वाले एक पुरुष और चतुर्थ श्रेणी की एक महिला कर्मचारी को इस मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मरीज अपना मोबाइल फोन चार्जिंग के लिए हमें देते थे, और अगर मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो जाती थी तो वो मोबाइल अपने पास ही रख लेते थे.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) यमुना प्रसाद ने बताया कि पिछले दिनों मेयो हॉस्पिटल में कोरोना के चलते दो मरीजों की मौत हुई थी. उनके परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी कि उनके मरीज के सामान के साथ उनका मोबाइल फोन नहीं दिया गया है. मोबाइल फोन गायब है. इस पर पुलिस ने जांच की और मेयो हॉस्पिटल के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद किया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिपूर्वक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े
दरौली के पुनक में कोरोना से युवक की मौत
स्वास्थ्य मंत्री जी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए:विवेक शुक्ला
कोरोना से डरे नहीं बल्कि अपने मजबूत हौसला से उसको कर सकते हैं परास्त
सीवान में खाना बना रही महिला को आपराधियाें ने मारी गोली, मौके पर ही हुई मौत
कोरोना काल में जमाखोरी एवं कालाबाजारी की भूमिका.
बिहार में अब पंचायतें रहेंगी बीडीओ, डीडीसी व डीएम के हवाले.
वितरहीत हरिजन मध्य विद्यालय शंकरपुर के प्रधानाध्यापक आनंद त्रिवेदी का असामयिक निधन
पत्नी पर चढ़ा इश्क का नशा, तीन लाख के जेवर लेकर प्रेमी संग हो गई फरार
सीवान जिले में नौ स्थान पर शुरू हुआ सामुदायिक किचेन