रामविलास पासवान के निधन के बाद चिराग से पशुपति पारस ने बात करना बंद कर दिया था, चिराग का लिखा पत्र एक बार जरुर पढ़े
चिराग पासवान ने पुराने खत शेयर कर किया खुलासा
रामचंद्र पासवान के निधन के बाद से ही पशुपति पारस में बदलाव आ गये थे
रामचंद्र पासवान के बेटे को प्रदेश अध्यक्ष बनने से खुश नहीं थे पशुपति पारस

लोक जनशक्ति पार्टी में चल रही खींचतान के बीच अब पहली बार चिराग पासवान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक ट्वीट कर पशुपति पारस को लिखे कुछ पुराने पत्र साझा किए.
इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि पापा की बनाई इस पार्टी और अपने परिवार को साथ रखने के लिए मैंने प्रयास किए लेकिन असफल रहा.
पार्टी मां के समान है और मां के साथ धोखा नहीं करना चाहिए. लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है. आगे उन्होंने लिखा कि पार्टी में आस्था रखने वाले लोगों का मैं धन्यवाद देता हूं.
अपने ट्वीट के साथ ही साझा किए गए पत्र वे हैं जो चिराग ने पशुपति पारस को 29 मार्च को लिखे थे. इन पत्रों में चिराग ने पारस को लिखा है कि रामचंद्र पासवान के निधन के बाद से ही आप में बदलाव देखने को मिला.
पापा की तेरहवीं में भी 25 लाख रुपये मां को देने पड़े इससे मैं दुखी था. चिराग ने एक पत्र में लिखा है कि मैंने हमेशा भाइयों को साथ लेकर चलने की कोशिश की. पापा के जाने के बाद आपने बात करना बंद कर दिया. चिराग ने एक पत्र में आरोप लगाया है कि पापा के रहते हुए भी आपने पार्टी तोड़ने का प्रयास किया. वहीं प्रिंस राज पर रेप के मामले का जिक्र करते हुए चिराग ने कहा कि प्रिंस पर आरोप के दौरान भी मैं परिवार के साथ खड़ा रहा.
यह भी पढ़े
राम जन्मभूमि विवाद पर ट्रस्ट ने जारी किया बयान, कहा- कुछ राजनीतिक दल कर रहे हैं भ्रामक प्रचार
बिहार में पहला कोरोना संक्रमित नवजात की मौत
पुलिस मुठभेड़ में दबोचा गया हिस्ट्रीशीटर प्रिंस, पैर में लगी गोली
IAS अफसर ने शादी का झांसा देकर MBBS छात्रा का किया यौन शोषण
CM नीतीश कुमार ने की घोषणा- बिहार में कल से 22 जून तक अनलॉक- 2, जानिए पूरी गाइडलाइन