सीवान के सदर अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान बच्चे की मौत के बाद पीड़ित परिजनों ने जमकर बवाल काटा

सीवान में  अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान बच्चे की मौत के बाद पीड़ित परिजनों ने जमकर बवाल काटा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान के सदर अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान बच्चे की मौत के बाद पीड़ित परिजनों ने जमकर बवाल काटा। जिसकी वजह से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना रविवार की सुबह तकरीबन 10:00 बजे की है। पीड़िता की पहचान सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी अनिल शाह की 22 वर्षीय पत्नी आरती देवी के रूप में हुई है। जो सदर प्रखंड के बरहन में अपने मायके आई हुई थी।

जानकारी के संबंध में बताया जाता है कि अनिल साह अपनी पत्नी आरती देवी को लेकर सीवान सदर अस्पताल में बच्चे की डिलीवरी कराने के लिए पहुंचा था। पीड़ित का कहना है कि जांच के दौरान सब कुछ सामान्य था। इसी दौरान सदर अस्पताल में पहले से मौजूद एक महिला आशा कार्यकर्ता मीरा देवी ने उन्हें बहला-फुसलाकर नॉर्मल डिलीवरी कराने के नाम पर एक निजी अस्पताल में ले कर चली गई। मरीज को भर्ती कराने के बाद जब डॉक्टरों ने ओवरडोज इंजेक्शन देना शुरू किया तो पीड़िता के पति अनिल साह ने खतरे को भांपते हुए पत्नी आरती देवी को लेकर वापस सदर अस्पताल पहुंच गया। तब तक सिजेरियन के दौरान बच्चे की मौत हो गई।

 
शनिवार की सुबह पोलियो का उठाव करने के लिए आशा कार्यकर्ता मीरा देवी जब सीवान सदर अस्पताल पहुंची इसी दौरान पीड़ित परिजनों ने उसे पकड़ लिया। उनका कहना था कि महिला ने उनसे 35 सौ रुपए ठग ली और शहर के एक घटिया निजी अस्पताल में ले जाकर उनकी पत्नी की नॉर्मल डिलीवरी कराने के नाम पर ओवरडोज इंजेक्शन दिलवाया।

 
जब पीड़ित परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल में सबके समक्ष महिला आशा कार्यकर्ता को पकड़ उसकी सारी करतूत सबके सामने लाई गई तो वह बेहोशी का ड्रामा करते हुए सदर अस्पताल में गिर गई। इसके बाद अस्पताल कर्मियों ने हंगामा कर रहे पीड़ित परिजनों को डरा-धमका कर फंस जाने के बात कहते हुए आशा कार्यकर्ता को वहां से भगा दिया।

यह भी पढ़े

0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को जरूर पिलाएं दो बूंद पोलियो की खुराक : सिविल सर्जन

अतिकुपोषित बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है पोषण पुनर्वास केंद्र

चाकू गोंद कर हत्या करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

मोरा गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट के मामले में सत्रह लोगो पर प्राथमिकी दर्ज

Leave a Reply

error: Content is protected !!