भाकपा माले के आंचल सचिव के मौत के बाद पत्नी ने भी तोड़ी दम,परिजनों पर टूटा दुख का पहाड़
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनाैर, छपरा, (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव निवासी भाकपा माले के आंचल सचिव जनार्धन शर्मा की मौत एक सप्ताह पूर्व कोरोना संक्रमित होने से हो गई थी,पति के मौत की सदमा पत्नी सहन नही कर पाई गुरुवार की सुबह इनकी पत्नी लक्ष्मीना देवी 63 वर्ष की अकस्मात मौत हो गई।एक सप्ताह के अंदर पति पत्नी की मौत की खबर क्षेत्र में चर्चा की बिषय बना हुआ है।दोनों की मौत से इनके परिजनों में हाहाकार मच गई,गांव में मातम सा छः गया है।इनके तीन पुत्र है,जिसमे एक पुत्र की शादी नही कर पाए थे।इस वर्ष करना चाह रहे थे पर शायद यह सब ईश्वर को मंजूर नही था,इनके मौत से भाकपा माले के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है।माले के जिला अध्यक्ष साभा राय पार्टी के सदस्य पूर्व सरपंच शत्रुध्न शर्मा,बिजेंद्र मिश्रा प्रभात सिंह दुःख सम्बेदना ब्यक्त किया।इन्होंने कहा कि दोनों पति पत्नी माले के सच्चे सिपाही थे,इन्होंने आजीवन माले के बैनर तले समाज के लिए संघर्षरत रहे,पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया।ये इस वर्ष पत्नी को मुखिया प्रत्यासी बनाये हुए थे।आज भी चारो तरफ इनके पोस्टर बैनर लगे मिलेंगे।
यह भी पढ़े
बल्ब जलाने के विवाद में तलवार से काटकर पिता की हत्या, बेटे की हालत नाजुक
शहाबुद्दीन के घर पहुंचे तेज प्रताप, ओसामा से बंद कमरे में की मुलाकात
बिहार में 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, मुख्यमंत्री ने खुद ही ट्वीट कर दी जानकारी
कार की शौक पूरा करने के लिए मां- बाप ने बेच दिया तीन माह का बेटा
नाबालिग बच्ची के साथ मुंहबोले चाचा ने किया रेप, गमछे से गला दबाकर कर दी हत्या”
बहू और ससुर की Love story का खौफनाक पहलू जान आप रह जाएंगे दंग