साइड देने के विवाद के बाद ग्रामीणों ने परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों को पीटा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-गोपालगंज मुख्यमार्ग के चूड़ीहारी टोला गांव में बाइक और स्कॉर्पियो के साइड लेने देने के विवाद के चलते चूड़घहारी टोला ग्रामीणों ने परीक्षा देकर लौट रहे दर्जन भर छात्रों को बेरहमी से पीट कर घायल कर दिया। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मुर्गियां टोला के बच्चे गोपालगंज के कमला राय कॉलेज गोपलगंज से मंगलवार की शाम को इंटर की परीक्षा देकर स्कॉर्पियो से अपने घर लौट रहे थे, तभी गोपलगंज रेलवे ढाला के पास साइड लेने देने के क्रम में चूड़ीहारी टोला के एक युवक से उनका विवाद हो गया।
अपाची सवार चूड़ीहारी टोला के युवक ने मोबाइल से स्कॉर्पियो का फोटो खींचकर अपने गांव में भेज दिया और ग्रामीणों को विवाद होने की जनाकारी दे दी। जिसके बाद मुर्गियां टोला के लड़के जैसे ही चूड़ीरहारी टोला पहुंचे,वैसे ही चूड़ीहारी के ग्रामीणों ने घेर कर सभी परीक्षार्थियों को गाड़ी से बाहर निकालकर लाठी-डंडे से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया। वहीं परीक्षार्थियों और परिजनों का आरोप है कि ग्रामीणों ने उनका एडमिट कार्ड, मोबाइल, आधार कार्ड, अन्य कई सामान छीन लिया है। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बड़हरिया पहुंचाया गया।
जहा डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। घायलों में मुर्गियां टोला के याकूब खान का पुत्र फैसल खान, तबरेज खान का पुत्र तनवीर खान, वसी खान का पुत्र समीर खान, फैज खान, सुफियान खान, अफरोज खान, दिलदार खान, मुबासिर खान, इनताब खान, वाहन का चालक सहित दर्जन भर परीक्षार्थी शामिल हैं। घायलों के परिजनों ने थाने पहुंच कर पुलिस से एडमिट कार्ड, आधार कार्ड आदि दिलवाने की मांग की, ताकि परीक्षार्थियों बुधवार की परीक्षा दे सकें।
साथ ही थाना पहुंचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इधर सूचना पाकर थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी चूड़ीरहारी टोला पहुंचकर मामले को छानबीन में और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गये हैं। वहीं बड़हरिया थाना के सीमावर्ती गोपलगंज के मांझा थाना की पुलिस को भी घटनास्थल पर पहुंचने की चर्चा है।
यह भी पढ़े
पत्रकार समाज की समस्याओं के समाधान हेतु एमडब्ल्यूबी ने सौंपा कैबिनेट मंत्री अनिल विज को ज्ञापन
सरायबक्स पेट्रोल पंप के पास अवैध हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
मशरक की खबरें : दो बाइक की आमने सामने टक्कर में 1 की मौत,4 घायल रेफर