Breaking

सारण में चुनावी हिंसा के बाद एसपी मंगला पर गिरी गाज, कुमार आशीष बनाए गए जिले के नए पुलिस कप्तान

सारण में चुनावी हिंसा के बाद एसपी मंगला पर गिरी गाज, कुमार आशीष बनाए गए जिले के नए पुलिस कप्तान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

बिहार के सारण में वोटिंग के बाद वहां हिंसा होने के मामले में जिले के एसपी पर इसकी गाज गिरी है. सारण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव मंगला का ट्रांसफर कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने ये कार्रवाई की है.गौरव मंगला को एसपी पद से हटाए जाने के बाद अब मुजफ्फरपुर के रेल एसपी रहे कुमार आशीष को सारण का नया एसपी नियुक्त किया गया है. वोटिंग के अगले दिन छपरा में हुई हिंसा और एक व्यक्ति की मौत के बाद चुनाव आयोग ने एसपी मंगला के खिलाफ राज्य सरकार को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.दरअसल सारण लोकसभा सीट के लिए पांचवें चरण के मतदान के अंतिम दौर में झड़प और बवाल के बाद 21 मई की सुबह फिर आरजेडी और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी.

इस झड़प ने हिंसक रूप ले लिया था. इस दौरान गोलीबारी की घटना भी हुई थी जिसमें में एक शख्स की मौत हो गई थी.इसके बाद बीजेपी-आरजेडी कार्यकर्ताओ के हिंसक झड़प के दौरान हुई गोलीबारी में इस्तेमाल की गई बंदूक को पुलिस ने बरामद कर लिया था. बीजेपी ने रोहिणी आचार्य पर अपने समर्थकों के साथ आकर बूथ लूटने की कोशिश करने का आरोप लगाया था.इसके बाद सारण में चुनावी हिंसा को लेकर प्रत्याशी और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के खिलाफ दो केस दर्ज किया गया है.

 

एक मामला बीजेपी कार्यकर्ता मनोज सिंह के द्वारा नगर थाना में दर्ज करवाया गया है,जबकि दूसरा केस जिला प्रशासन की तरफ से सदर अंचलाधिकारी आँचल कुमारी ने छपरा नगर थाने में दर्ज कराया है.इस मामले में भाजपा और राजद दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. वहां घटना की गंभीरता को देखते हुए सारण जिला प्रशासन ने जिले में इंटरनेट पर लगी पाबंदी को 25 मई के रात 12 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया था

यह भी पढ़े

नरेंद्र मोदी फिर मुख्यमंत्री बनें…फिर फिसली नीतीश की जुबान

ई रिक्शा व बोलोरो पिकअप में जबरदस्त टक्कर

अपराधी को गिरफ्तार करने पश्चिम बंगाल गई बिहार पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला

बिहार में दामाद की हत्या का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!