रमजान की समाप्ति के बाद हर्षोल्लास से मनाई गई ईद, दी मुबारकबाद

रमजान की समाप्ति के बाद हर्षोल्लास से मनाई गई ईद, दी मुबारकबाद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

डीएसपी अमरनाथ समेत अन्य अधिकारी रहें तैनात

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के सोनौली, मदारपुर, हनुमानगंज, चांद कुदरिया,डुमरसन, बहरौली,मशरक तख्त,गोपालवाडी़ , सुंदर,अरना,बंगरा, फरदहिया,सिवरी,गनौली समेत सभी ईदगाहों और मस्जिद परिसर में गुरुवार की सुबह नमाज अदा की गयी।

वही ईदगाहों के बाहर मेला लगा हुआ रहा। मौके पर सभी ईदगाहों और मस्जिद परिसर के बाहर पुलिस बल तैनात किए गए थें और डीएसपी अमरनाथ,बीडीओ पंकज कुमार,सीओ सुमंत कुमार,बीपीआरओ आकांक्षा कुमारी और थानाध्यक्ष धनंजय राय दल बल के साथ इलाके का गश्त लगाते दिखें।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की और मशरक प्रखंड क्षेत्र समेत देश में अमन,चैन, शांति और तरक्की की दुआ की और एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

वही बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह,नगर पंचायत चेयरमैन सोहन महंतों, प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू,प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह,आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी अमित सिंह,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली, प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामाधार सिंह,पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,शिक्षक नेता संतोष सिंह,जजौली मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव, दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह समेत अन्य ने ईद की शुभकामनाएं दी। वहीं मुस्लिम भाइयों ने अपने मित्रों को भी अपने घरों पर बुलाकर मीठी ईदी दी और तरह-तरह के व्यंजन एवं सेवइयां खिलाई।

ईद के मौके पर बढ़े-बूढ़े, युवा, बच्चे, महिलाएं सभी नए-नए कपड़े पहनकर ईद की खुशियां मनाई। वहीं इस मौके पर युवाओं एवं बच्चों में काफी उत्साह रहा। लोग वाट्सएप आदि से अपने मित्रों, परिजनों और शुभचिंतकों को ईद की मुबारकवाद दिए। इस मौके पर सेल्फी का भी खूब क्रेज रहा। नमाज पढ़ने से लेकर गले मिलने एवं खाने-पीने के दौरान सेल्फी लेने से नहीं चूके। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सड़कों पर भी जमकर खुशियों का इजहार किया।

 

मशरक के बहरौली में गुमटीनुमा दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जली

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में गुमटीनुमा किराने की दुकान में आग लगने से दुकान समेत दुकान में रखा सामान जल गया। अग्निकांड पीड़ित बहरौली गांव निवासी तेतरी कुंवर पति स्व नागेन्द्र राय हैं। अग्निकांड पीड़ित ने बताया कि वह सतत जीविकोपार्जन योजना के द्वारा संपोषित लक्ष्मी जीविका ग्राम संगठन से लोन लेकर किराने की दुकान चलाती है उसी में आग लग गई जिंससे लाखों रूपए की संपत्ति जल गयी। आग कैसे लगीं पता चल पाया। महिला ने बताया कि वह बेहद ही गरीब हैं उसके पति स्व नागेन्द्र राय जो सब्जी बेचने का काम करते थे उनकी भी सड़क दुघर्टना में मौत हो गई है। मौके पर बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला को सरकारी मुवाअजा दिलवाया जाएगा।

 

यह भी पढ़े

श्री रूद्र महायज्ञ के लिए निकली गई कलश यात्रा

रघुनाथपुर पुलिस ने चोरी की 15 बाईक के साथ एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सीवान जिले में हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया ईद

फूफा बचा लो… पुलिस ने रेप केस में पकड़ा है… लड़की मर गई है… भतीजे की आवाज सुनाकर दरोगा ने की बात, फिर..

अश्विनी चौबे का छलका दर्द,चुनाव के बाद षड्यंत्रकारी नंगे होंगे

रघुनाथपुर : चकरी में श्रीराम जन्मोत्सव मनाने को लेकर हुई बैठक

उपन्यास जीवन की यथार्थवादी सत्य को प्रस्तुत करता है : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा 

 वेद पुराणों के साथ नवरात्री का भी है वैज्ञानिक महत्व   : महंत राजेंद्र पुरी 

ब्रह्मचारिणी स्वरूप की श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में हुई पूजा 

होम्योपैथी चिकित्सा मानवता की कर रही सेवा : प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!