जदयू के मशरक प्रखंड कार्यकारणी विस्तार के बाद संगठन की मजबूती को जिलाध्यक्ष ने सौंपी जिम्मेवारी

जदयू के मशरक प्रखंड कार्यकारणी विस्तार के बाद संगठन की मजबूती को जिलाध्यक्ष ने सौंपी जिम्मेवारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव में प्रखंड कार्यकारणी के विस्तार को लेकर बैठक आयोजित की गयी ‌। बैठक प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामाधार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी वहीं मौके पर मुख्य अतिथि के रूप जनता दल यू सारण जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू और जदयू के वरिष्ठ नेता कामेश्वर सिंह मौजूद रहें।

बैठक में कार्यकारिणी के सभी चयनित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, जिसमें गोपालवाड़ी गांव निवासी उदय सिंह को प्रखंड जदयू उपाध्यक्ष, बंगरा गांव निवासी धीरज सिंह को प्रवक्ता और तख्त टोला गांव निवासी शौकत अली को कोषाध्यक्ष बनाया गया जिन्हें जदयू जिलाध्यक्ष ने अंग वस्त्र और फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया।

साथ ही साथ यह निर्णय लिया गया की जनता दल यू को बूथ स्तर पर संगठन को बहुत धारदार और मजबूत करना है। जिससे पार्टी का संगठन जमीनी स्तर पर सुदृढ़ हो सके और पार्टी मजबूती के साथ बिहार में अपने कार्यकर्ताओं के बलबूते पर, आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करें।

सारण जिलाध्यक्ष जदयू अल्ताफ आलम राजू ने कहां कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में सभी वर्ग के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है।जिससे बिहार के वंचित, शोषित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा के साथ सभी वर्ग के लोगों को लाभ प्राप्त हो रहा है। इस सभी योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ता को अपने आस पास के लोगों बताकर माननीय मुख्यमंत्री जी के विकास कार्यो को धरातल तक पहुँचाना है।

साथ ही साथ इस बैठक को संबोधित करते हुए जदयू नेता कामेश्वर सिंह ने कहा कि नेता और कार्यकर्ता की मजबूती ही पार्टी का मजबूती है। मौके पर जदयू उपाध्यक्ष अशोक यादव अजनबी, जदयू नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा समेत अन्य मौजूद रहें।

यह भी पढ़े

पेट्स जलालपुर में विभिन्न विषयों के अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में सफल बच्चों का पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह आयोजित

श्रीसाई मल्‍टी स्‍पेशलिटी हॉस्‍पीटल में विश्‍व फिजियोथैरेपी दिवस धूमधाम से मनाया गया

श्री कृष्ण जन्मोत्सव 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में बड़े धूमधाम से मनाया गया

सत्येन्द्र कुमार”बीनू”जैसा जुझारू कार्यकर्ता की जरूरत है बी जे पी को – शिव प्रकाश- संगठ मंत्री

क्या इंडिया गठबंधन को सिर्फ़ वोट-शेयर के अवसरवादी गणित के भरोसे ही नहीं रहने चाहिए?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!