भूमि विवाद में हुई मारपीट के बाद पुलिस ने दिखायी सक्रियता,13 नामजदों को भेजा गया जेल

भूमि विवाद में हुई मारपीट के बाद पुलिस ने दिखायी सक्रियता,13 नामजदों को भेजा गया जेल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

 

सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सावना गांव में बुधवार की देर शाम को भूमि विवाद में हुई मारपीट में शामिल तेरह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि सावना के लक्षमण भगत और नायक कुशवाहा के परिजनों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार को जमीन पर कब्जे को लेकर नायक कुशवाहा के पुत्र और माले नेता अशोक कुमार कुशवाहा ने कुछ बाहरी लोगों को संगठन की बैठक और रसोइया संघ की बैठक के नाम पर बुला रखा था। उसके बाद नायक कुशवाहा के परिजनों ने जब भूमि पर कब्जा करने के लिए अपने समर्थकों के साथ उस वक्त धावा बोल दिया जब लक्षमण कुशवाहा के घर वाले धान का बोझा बाध रहे थे। इसी क्रम में दोनों पक्षों के तरह से जमकर मारपीट हो गई।

जिसमें लक्षमण भगत के पुत्र चन्दन कुशवाहा व चंदन कुशवाहा की पत्नी सरिता देवी सहित अन्य घायल हो गए। इस घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए । आक्रोशित ग्रामीणों ने बोलोरो को क्षतिग्रस्त कर दिया वही बाहर से आये महिला और पुरुषों को बंधक बना लिया। प्रताक्षदर्शी का कहना है कि समय से पुलिस घटना स्थल पर समय नहीं पहुचती तो मामला विकराल रूप ले सकता था।

बता दें की घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एसआई राजेश कुमार, एएसआई शैलेन्द्र राय, शैलेश सिंह, सैयद मो हसन, फारूक अंसारी, राजकुमार कश्यप सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ पांच वाहनों के साथ सावना गांव पहूंच गए। साथ ही बंधक बनाई गई सदरपुर, बालापुर, दीनदयालपुर, सुराहियां सहित अन्य गांवों से बैठक के नाम पर बुलाई गई रसोइयों को हिरासत में लिया गया।

जिन्हें देर रात में छोड़ दिया गया। वहीं अशोक कुशवाहा, सहित बाहर से आये दिनेश कुमार, रामकांत प्रसाद, गयासुद्दीन शाह, सहित 13 लोगों को जेल भेज दिया गया। बतादें की सावना निवासी लक्षमण भगत के पुत्र जख्मी चंदन कुशवाहा की पत्नी सरिता देवी के आवेदन पर पुलिस ने अवधेश कुशवाहा, दिनेश कुमार, रामाकांत प्रसाद, दिलीप कुमार सहित बीस लोगों को नामजद किया है।

जबकि अशोक कुमार कुशवाहा ने सावना के लक्षमण भगत के पुत्र चंदन कुशवाहा, रंजन कुशवाहा और पवरिया कुशवाहा को नामजद किया है। पीड़िता सरिता देवी ने अपने आवेदन में कहा है कि उनके परिजन अपनी जमीन में धान का बोझा बाध रहे थे तभी अशोक कुमार कुशवाहा ने जमीन पर कब्जा करने के नियत से अपने समर्थकों के साथ धावा बोल दिया और जमकर मारपीट किया।

पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर मौजूद सफारी गाड़ी को आक्रोशित ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त सफारी गाड़ी सहित और पांच बाइक को जपत कर थाना लाया गया है। इधर रसोइया संघ के बैठक के नाम पर सावना बुलाई गई रसोइयों ने बताया कि मुझे धोखे से बुलाया गया था। सावना गई महिलाओं के अभिभावक इस घटना के बाद काफी आक्रोशित हैं।

 

यह भी पढ़े

एकमा के 18 पंचायतों में 13 नये और पांच पुराने मुखिया हुए निर्वाचित

एकमा प्रखंड के किस पंचायत में कौन बना मुखिया, किसकों कितना मिला मत पढ़े खबर

एकमा में जिला परिषद के तीन सीटों पर  इंदु देवी, अनिल कुमार सिंह , रामवती सिंह हुई विजयी, किसकों कितना मिला मत पढ़े खबर

भगवानपुर हाट के किस पंचायत से कौन बना बीडीसी, किसको कितना मिला मत पढ़े खबर

गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड से किस पंचायत में कौन  बना सरपंच, किसको कितना मिला वोट, पढ़े खबर

लकड़ी नबीगंज के किस पंचायत से कौन बना मुखिया, किसको कितना मिला मत पढ़े खबर

भगवानपुर हाट प्रखंड के तीन जिला परिषद सीट पर फजले अली, सुशील कुमार, बबीता देवी 2 हुई विजयी, किसको कितना मिला मत पढ़े खबर

Leave a Reply

error: Content is protected !!