आंदर के बाद अब रघुनाथपुर के पीपरा चंवर में लगी आग. बीस बीघा गेंहू जलकर राख
रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखण्ड रघुनाथपुर, हुसैनगंज व हसनपुरा में नही है दमकल की गाड़ी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के आंदर प्रखण्ड क्षेत्र के पिपरा चंवर में मंगलवार को लगी आग से करीब 50 बीघा गेंहू जलकर राख हो गया था.उस आग की राख अभी ठंड भी नही हुई थी कि गुरुवार की दोपहर को रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के पिपरा चंवर में कम्बाइन के सायलेंसर से निकली चिंगारी की आग ने फिर से करीब 30 बीघा गेंहू के तैयार फसल को जलाकर राख कर दिया.तेज पछिया हवाओ ने आग की लपटों को विकराल रूप लेने में सहायक साबित हुआ।आग बुझाने वाली गाड़ी जब तक पहुचती लोग किसी तरह आग पर काबू पा चुके थे।पीड़ित किसान बच्चा सिंह,रामाकांत सिंह,अखिलेश सिंह,शैलेश सिंह,टुलन प्रसाद,विश्वनाथ सिंह,परशुराम सिंह सहित अन्य ने कहा कि हमलोग तो कंगाल हो गए।
आगलगी की सूचना पर सभी लोगो की नजर दमकल की गाड़ी के तरफ गई.सबने स्थानीय प्रशासन से आग बुझाने वाली गाड़ी की मांग करने लगे तब रघुनाथपुर बीडीओ सन्तोष कुमार मिश्रा ने “जनहित में रघुनाथपुर”वाट्सएप ग्रुप में जिले भर के दमकल गाड़ियों के प्रभारियों का नाम व नम्बर सार्वजनिक किये.तब ये लोगो को अहसास हुआ कि रघुनाथपुर प्रखण्ड व रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के माननीय जनप्रतिनिधियों व सक्षम अधिकारियों की नाकामियों को दर्शाता है कि इतना बड़ा दियारा क्षेत्र व चंवरी क्षेत्र होने के बावजूद एक भी दमकल की गाड़ी विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखण्ड रघुनाथपुर, हसनपुरा व हुसैनगंज में नही है.आग लगने पर सिसवन व आंदर ब्लॉक से दमकल की गाड़ी आग बुझाने आती है। रघुनाथपुर में दमकल की गाड़ी को स्थायी रूप से रखने की मांग पूर्व जिलापार्षद व भावी प्रत्याशी प्रत्यासी ने की है।
यह भी पढ़े
बाथरूम में कपड़े धो रही थी भाभी, युवक ने किया कुछ ऐसा देखकर पुलिस भी हैरान
गश्ती गाड़ी में अनियंत्रित ट्रक ने मारा टक्कर, बाल बाल बचे पुलिस कर्मी
किशोरी के साथ दुष्कर्म का लिया शर्मनाक बदला