महिला की मौत के घटना के बाद परिजनों ने किया हंगामा
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा (बिहार):
आंदर के भवराजपुर निवासी सुमन राम की 32 वर्षीय पत्नी मान्ती देवी की इलाज के दौरान हुई मौत की घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने आंदर स्थित आदर्श चिकित्सालय केंद्र में तोड़-फोड़ किया। साथ ही क्लिनिक के टेबुल व बेंच को मुख्य सड़क पर रखकर आग के हवाले कर दिया। वही इस घटना के बाद परिजन डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे। घटना के बारे में बताया जा रहा है, कि भवराजपुर निवासी सुमन राम ने एक सप्ताह पूर्व अपनी पत्नी को बच्चेदानी का ऑपरेशन कराया था।
इस बीच स्थिति बिगड़ने पर उक्त चिकित्सालय केंद्र के चिकित्सक अजित कुमार ने महिला को गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह महिला की गोरखपुर में मौत हो गई। इधर घटना से गुस्साए परिजन शव को
भवराजपुर आंदर मुख्य मार्ग स्थित डॉक्टर के क्लिनिक के समीप रखकर हंगामा करने लगे। तभी घटना की सूचना मिलते ही आंदर पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर लोगों को शांत कराने में जुट गई।
जहां करीब शाम साढ़े 5 बजे कथित डॉक्टर पर कार्रवाई के करने की पहल पर लोग जाम से बैरंग वापस लौटे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया। बताया जा रहा है कि इस तरफ के दो घटनाएं पहले हो चुकी है। करीब तीन घंटा यातायात पूरी तरह बाधित रहा।
यह भी पढ़े
निबंधन कार्यालय के स्थानांतरण के विरोध में जिप सदस्य देंगे एक दिवसीय धरना, अवर निबंधक को दिया ज्ञापन
रघुनाथपुर : मेडिकल स्टूडेंट्स एजुकेशनल विजिट में रेफ़रल अस्पताल आए
रघुनाथपुर : शिवमन्दिर तालाब के सभी अतिक्रमणकारियो को अंचल ने थमाया नोटिस
सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर ने सदर थानाध्यक्ष के खिलाफ न्यायालय में दर्ज कराया परिवाद
एसएसबी जवान ने डीएम कार्यालय पर किया आत्मदाह का प्रयास, वजह हैरान करने वाली