माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय के पहल के बाद शिक्षकों के वेतन मद में राशि आवंटित : सुजीत कुमार
# सारण जिला में शिक्षकों एवं पुस्तकालयध्यक्षों के वेतन मद में 1अरब 8 करोड़ 86 लाख 33 हजार 103 रूपये आवंटित
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने बताया कि जिला परिषद्, नगर निगम, नगर परिषद् और नगर पंचायत के तहत कार्यरत सभी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों का वित्तीय वर्ष 2021-22 का वेतन भुगतान हेतु राशि का आवंटन ( सहायक अनुदान) की स्वीकृति / राशि की विमुक्ति एवं व्यय की स्वीकृति शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के द्वारा ज्ञापांक -01 दिनांक 27 अप्रैल, 2021 को कर दिया गया। RMSA के अधीन नियुक्त माध्यमिक शिक्षकों के लिए भी एक साथ राशि आवंटित की गई है। ज्ञातव्य है कि 1 अप्रैल 2021 से पूर्व निर्णयानुसार वेतन में 15% की वृद्धि होना सुनिश्चित है, लेकिन वेतन निर्धारण एवं संबंधित अन्य विभागीय दिशा -निर्देश प्राप्त होने तक वर्तमान दर से वेतन भुगतान होगा। सारण जिला अंतर्गत कुल राशि एक अरब 8 करोड़ 86 लाख 33 हजार एक सौ तीन रुपए जिसमे जिला परिषद् को 90 करोड़ 18 लाख 73हजार987, नगर निगम/ नगर परिषद को 9 करोड़ 57 लाख 59हजार116 तथा नगर पंचायतों के लिए 9 करोड़ 10 लाख की राशि आवंटित की गई है । वेतन भुगतान हेतु राशि विमुक्त होने पर प्रखंड सचिव माझी जितेंद्र राम मनोज कुमार अरविंद यादव सत्येंद्र चौधरी आशुतोष मिश्रा राजेश सिंह चुन्नू सिंह रवि रंजन सिंह इकबाल अंसारी तौकीर अहमद इत्यादि शिक्षकों ने माननीय अध्यक्ष सह एमएलसी केदारनाथ पांडे को धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह भी पढ़े
अनियंत्रित पिकअप वैन ने चचेरे भाई बहन को रौंदा
Raghunathpur:दो दिनों में 16 स्वास्थ्य कर्मी हुए कोरोना पोजेटिव,मचा हड़कंप
जिले के इस चेकपोस्ट पर चेक करने वाला कोई नहीं,बॉर्डर से बेरोक-टोक दाखिल हो रहे लोग
कोरोना संक्रमण को लेकर मद्रास हाई कोर्ट की तीखी आलोचना का जानें चुनाव आयोग ने क्या दिया जवाब
शादी समारोह में पूड़ी बेलने गई महिला से गैगरेप
पति को बचाने के लिए महिला ने मुंह से दी सांस, पत्नी की गोद में पति ने तड़प-तड़प कर तोड़ दिया दम