जलाभिषेक के बाद श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार):
सारण के सुप्रसिद्ध सोनपुर हरिहर क्षेत्र महाशिवरात्रि पर्व के शुभ अवसर कई हजार श्रद्धालुओं और शिवभक्तों ने श्रद्धापूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। इसके पूर्व श्रद्धालुओं और शिवभक्तों ने राहर दियरा चौक के भूतेश्वर महादेव लिंग जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया। मंदिर की कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष राजवंशी राय ने बताया अन्य वर्षो के मुकाबले इस वर्ष कोरोना काल के बाद भी कई हजार श्रद्धालुओं व भक्तगणों ने भूतेश्वर महादेव के दर्शन किये और महादेव से वर और आशीर्वाद किया। महाशिवरात्रि पर्व और कार्यक्रम सौहार्द वातावरण में रात को एक बजे संपन्न हुआ। मंदिर के प्रधान सेवक आचार्य पं धीरज कुमार पांडेय ने उपवास में भी अंतिम क्षण तक सेवा की। समिति के संयोजक युवा समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा कि प्रसाद का अर्थ प्रभु के साक्षात दर्शन है। उन्होंने प्रसाद की व्याख्या करते हुए कहा कि प्र-प्रभु ,सा-साक्षात, द-दर्शन धर्म की प्रसाद जरूर ग्रहण करना चाहिए। इससे बुद्धि पवित्र होती है। इस मौके पर राजबालक राय,ध्रुवनारायण राय,आमोद राय,बृजेश राय, मुकेश राय, मोहन राय,चंद्रमोहन प्रसाद,कुणाल राय सहित समिति के समस्त कार्यकारिणी सदस्य एवं महादेव भक्त मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बिग ब्रेकिंग : अधीक्षण अभियंता, भवन प्रमंडल छपरा को निगरानी की टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार
पति से मोबाइल पर बात कर महिला ने उठाया खौफनाक कदम, कमरे का दरवाजा खोलते ही देवर हो गया सन्न
फेल करने की धमकी देकर छात्रा से 1 साल तक टीचर करता रहा रेप
सातवीं के छात्र के प्यार में पागल विवाहिता ने पति और तीन बच्चों को छोड़कर हुई फरार
बिहार में मृत शिक्षक कर रहे है मैट्रिक बोर्ड परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन