शादी के बाद नवविवाहिता के बीमार होने से ससुराल वालों ने घर से निकाल बेटे को चुपके से दूसरा शादी किया
पहली पत्नी ससुराल वालों के बिरुद्ध थाना में किया लिखित शिकायत
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
शादी के मात्र 24 माह हुए की ससुराल वालों ने नव विवाहिता को घर से निकाला।घटना अमनौर कल्याण पंचायत के सहादी गांव की है।पीड़ित नवविवाहिता पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली गांव के अम्बिका प्रसाद की पुत्री सुशीला कुमारी बताई जाती है।
इन्हने अपने परिजनों के साथ थाना पहुँच ससुराल वालो के बिरुद्ध लिखित शिकायत की है।इनका आरोप है कि मेरे पिता हिन्दू रीति रिवाज के साथ अमनौर कल्याण मिश्रटोला सहादी गांव के झूलन महतो के पुत्र महेंद्र कुमार के साथ बीस जून दो हजार इक्कीस को धूम धाम से शादी रचाया।शादी के बाद से ससुराल वालों ने दहेज में बाइक व दो लाख रुपया की मांग करने लगे,नही देने पर मारपीट प्रतारित करने लगे।यहा तक कि मारपीट कर घर से निकाल दिया गया।
ससुराल वालों ने मुझे घर से निकाल दिया तथा मेरे पति को दूसरी शादी कर दिया गया।दो दिन पूर्व स्थानीय मुखिया सरपँच के साथ पंचायत हुई थी,सभी ने शादी नही करने की बात स्वीकार किया ,सबके जाते है घर से निकलकर चुपके से मंदिर में शादी रचा कर उधर से उधर लड़का को बाहर भगा दिया गया।लड़की अपने भाई माता पिता के साथ न्याय के लिए दर दर भटक रही है।
इधर ग्रामीणों का कहना है कि लड़का घर के एकलौता है,शादी केबाद से लड़की बीमार चल रही थी,जिससे लड़का के दाम्पत्य जीवन में कठिनाई हो रही थी,पुत्र के प्राप्ति के लिए दूसरी शादी रचाने की बात कही जा रही थी।
यह भी पढ़े
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा द्वारा योग शिविर का हुआ आयोजन
सिसवन की खबरें : शराब कांड के फरार आरोपी गिरफ्तार, जेल
रघुनाथपुर : ट्रेन पकड़ने सीवान स्टेशन जा रहे युवक टेम्पू पलटने से हुआ घायल, रेफर
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023: योगा फॉर वसुधैव कुटुम्बकम, 36वीं वाहिनी पीएसी, रामनगर