हत्या के बाद मौज करने पचमढ़ी निकल गए थे आरोपी, 9 लोग गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पाटन में एक साथ 4 लोगों की हत्या के मामले में जबलपुर पुलिस ने साहू परिवार के 9 सदस्यों को पकड़ लिया है नुनसर पुलिस चौकी के प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है आज भी सड़क पर 5 घंटे जाम की स्थिति रही पीड़ित पक्ष के लोगों ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की है प्रशासन ने भी कहा कि यदि घरों को सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाया गया होगा तो बुलडोजर जरूर चलाया जाएगा सभी आरोपियों को पचमढ़ी से पकड़ा गया
4 लोगों की मौके पर हत्या, 3 घायल
जबलपुर के टिमरी गांव में सोमवार को साहू और ब्राह्मण परिवार के बीच विवाद हुआ था इस घटनाक्रम में साहू परिवार के 9 लोगों ने ब्राह्मण परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी थी मरने वालों में सतीश, मनीष, अनिकेत और समीर की मौके पर ही मौत हो गई थी और 3 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
7 लोग पचमढ़ी से गिरफ्तार
जबलपुर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि इस घटना में कुल 9 लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने 7 लोगों को पचमढ़ी के एक होम स्टे से गिरफ्तार किया है यह सभी लोग हत्या के तुरंत बाद जबलपुर से फरार हो गए थे और पचमढ़ी में जाकर छुप गए थे पुलिस ने तुरंत इन्हें पकड़ने के लिए टीम बनाई और मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली कि यह सभी आरोपी पचमढ़ी में छुपे हुए हैं वहीं इन लोगों को हिरासत में लिया गया 2 लोग जबलपुर में ही छुपे थे उन्हें भी पकड़ लिया गया है।
चौकी प्रभारी लाइन अटैच
इस घटना के बाद एसपी संपत उपाध्याय ने नुनसर पुलिस चौकी के प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि जब परिवार के लोगों ने पहले ही खेत में जुआ की शिकायत की थी तो पुलिस कर्मियों ने इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की यदि दूसरे अधिकारी और कर्मचारी भी दोषी पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
पंचायत चुनाव से चल रही थी रंजिश
एसपी संपत उपाध्याय का कहना है कि इस मामले में जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि साहू परिवार और ब्राह्मण परिवार के बीच में पंचायत चुनाव के समय से ही रंजिश शुरू हो गई थी, जो धीरे-धीरे बढ़ती रही इसके साथ ही जुए का विवाद था वही साहू परिवार के जिन 6 लोगों को आरोपी बनाया गया है उन पर पहले भी एक मुकदमा दर्ज है।
5 घंटे तक सड़क रही जाम
टिमरी गांव में मंगलवार को दिनभर शोक का माहौल रहा परिवार के लोगों ने चारों युवकों का अंतिम संस्कार किया इस दौरान 5 घंटे तक सड़क पर जाम की स्थिति भी बनी रही हालांकि इस मामले में मृतकों को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दो-दो लाख रुपया दे दिया है पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए जबलपुर कलेक्टर ने बताया है कि यदि आरोपियों के घर अतिक्रमण में आते हैं तो उन पर बुलडोजर चलाया जाएगा।
यह भी पढ़े
सीवान से गांधी जी का रहा था विशेष जुड़ाव
प्राध्यापन अनुभव से वैचारिक आयाम को मिला विस्तार: प्रोफेसर अशोक प्रियंवद
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा भगदड़ का मामला,जनहित याचिका हुई दाखिल
कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी प्रसाद यादव का किया भव्य स्वागत।
तीनों शंकराकार्यों ने एक साथ लगाई त्रिवेणी संगम में डुबकी