पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद बुधवार से मशरक प्रखंड में फिर शुरू हुई जातीय जनगणना अधिकारियों ने किया सर्वेक्षण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद जातीय जनगणना बुधवार से मशरक प्रखंड और नगर पंचायत क्षेत्र में फिर से शुरू हुई। मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में उप समाहर्ता कमला कांत त्रिवेदी, बीडीओ मो आसिफ, सांख्यिकी पदाधिकारी स़जय सिंह और नगर पंचायत कार्यालय में प्रभारी सीओ राहुल कुमार और उप चार्ज पदाधिकारी बीसीओ संदीप कुमार ने इसकी शुरुआत की।
उन्होंने बताया कि मशरक प्रखंड क्षेत्र के 15 पंचायतों और नगर पंचायत में कुल कितने लोग है सभी का डाटा उनके पास है। पहले भी सर्वेक्षण किया जा चुका है। अब जो परिवार बच गये हैं उनके यहां टीम पहुंचेगी और जातीय गणना करेगी। उन्होंने ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर बचे हुए लोगों का सर्वेक्षण कर लिया जाएगा।
आज सभी जगहों पर सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो चुका है। यह फिजिकल सर्वे है जो घर-घर जाकर किया जाएगा। जिसके बाद इसकी एंट्री पोर्टल में होगी। उसके बाद सुपरवाइजर चेक कर इसे सम्मिट करेंगे। फिर यह चार्ज लेवल ऑफिसर के पास जाएंगा। मौके पर शिक्षक अरुण कुमार पाठक उर्फ विक्की बाबा, संतोष सिंह, संजय कुमार सिंह, रामप्रवेश पडित,विजय कृष्ण त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद रहें।
वाणिज्य कर विभाग ने मशरक में हाईवे सड़क पर चलाया छापेमारी अभियान, 3 वाहन सीज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
वाणिज्य कर विभाग छपरा ने जीएसटी की चोरी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस बल के साथ मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही हाइवे एन एच 227 ए राम जानकी पथ और शीतलपुर मशरक एस एच 73 पर छापेमारी अभियान में 3 वाहनों को जप्त कर दिया। इस कार्रवाई से जीएसटी चोरी करने वाले अन्य कारोबारियों में हड़कंप मचा गया। मामले में वाणिज्य कर विभाग अन्वेषण ब्यूरो की टीम में डिप्टी कमिश्नर विक्की कुमार और सहायक आयुक्त विकास की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया।
मामले में डिप्टी कमिश्नर अन्वेषण ब्यूरो विक्की कुमार ने बताया कि जीएसटी चोरी को लेकर मशरक में छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें एक पिक अप सर्फ लदा,एक पिक अप सरसों तेल और एक ट्रैक्टर ट्राली पर लोहे का सरिया लदा जप्त किया गया। जांच में खरीद फरोख्त से जुड़े आवश्यक पेपर की जांच पड़ताल की गयी। जिसमें गड़बड़ी भी मिली।
इन सब अनियमिताओं को देखते हुए सभी वाहनों को माल समेत सीज कर लिया गया और मशरक थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसके अलावा तमाम कागजात भी अफसरों ने सीज कर दिए। उसकी जांच के बाद ही कारोबारी पर जुर्माना लगाए जाने की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
शोक संवेदना : पैक्स अध्यक्ष प्रकाश सिंह के निधन पर सांसद राजीव प्रताप रुढ़ीमर्माहत
मशरक के अलग-अलग इलाकों में सेविकाओं ने चलाया स्तनपान जागरूकता अभियान
शोक संवेदना : पैक्स अध्यक्ष प्रकाश सिंह के निधन पर सांसद राजीव प्रताप रुढ़ीमर्माहत
पटना के मेडिकल अस्पताल में अमनौर कल्याण के पैक्स अध्यक्ष की हुई मौत
जाति आधारीय गणना हुआ प्रारम्भ अधिकारियों ने आनन फानन में गणना किट थमाया
आपसी जमीनी विवाद में 40 वर्षीय एक युवक को चाकू गोदकर किया घायल