Breaking

बहादुरपुर सीएसपी में लूट के घटना के बाद पसरा सन्नाटा,दहशत में हैं सीएसपी संचालक

बहादुरपुर सीएसपी में लूट के घटना के बाद पसरा सन्नाटा,दहशत में हैं सीएसपी संचालक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के जामो थाना क्षेत्र के बहादुरपुर बाजार स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में लूट के बाद सीएसपी परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि बहादुरपुर एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र पर संचालक राजू कुमार चौधरी मौजूद थे। लेकिन वे अभी भी घटना की भयवता से उबर नहीं पाये हैं.अपराधियों ने उनकी कनपटी पर रिवाल्वर भिड़ा कर साढ़े लाख रुपये की लूट कर ली थी। इसलिए उनके चेहरे पर भय और दहशत की साया स्पष्ट नजर आ रही थी। वहीं अन्य सीएसपी संचालक डरे और सहमे नजर आए। एसबीआइ के सीएसपी में पैसे का लेनदेन बिल्कुल ठप पाया गया। जिससे पैसे के लेन देंन करने आये ग्राहकों में काफी परेशानिया देखने को मिला। बैंक सहित सीएसपी केंद्रों के आसपास भय का माहौल देखने को मिला। बतादें कि सोमवार को साढ़े बारह बजे दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने खाता खोलने के बहाने सीएसपी में घुसने के बाद खाता खोलने के बात कही। जिसके तुरंत बाद बैंक में फायरिंग करते हुए दहशत कायम कर साढ़े तीन लाख रु को लूटकर भाग निकले। मौके पर एसडीपीओ पोलस्त कुमार, इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, गोरीयाकोठी थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार सहित अन्य थाने के पुलिस घटना की छानबीन की थी।

तीन सन्दिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ

चर्चा है कि बहादरपुर सीएसपी लूट कांड में पुलिस तीन संदिग्ध को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस इस संबंध में बताने से इंकार कर रही है। ऐसा संभवना जताई जारही है कि अपराधियों के धर पकड़ के बाद लूट की घटना की खुलासा कर सकेगी। लूट की घटना के बाद महराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है। जिसमें कई थाना के पुलिस शामिल है।

इधर बड़हरिया एसबीआई के मेन ब्रांच मैनेजर रामप्रवेश मोची भी बहादुरपुर सीएसपी पहुंचकर घटना की जानकारी ली। हालांकि बहादुरपुर में एसबीआइ के सीएसपी में हुई लूट को लेकर बड़हरिया के सभी सीएसपी संचालकों में खलबली मची हुई है सभी डरे और सहमे हुए हैं। सीएसपी संचालक सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। बहादुरपुर सीएसपी संचालक राजू कुमार चौधरी ने बताया कि पूरे सिवान जिला का सीएसपी का इंश्योरेंस नहीं कराया गया है। सीएसपी का इंश्योरेंस कराया गया होता तो लूट के बाद पैसा की रिकवरी हो जाती। इधर सीएसपी संचालकों ने बताया की मेन ब्रांच में पैसा ग्राहकों के सामने दी जाती है। पैसा देने के लिए अलग केबिन का का निर्माण नहीं कराया गया है। हालांकि दो लाख रु देने के बाद इसकी सुरक्षा मुहैया कराने का विभाग का आदेश है जिसका पालन नहीं किया जाता है। जिससे जान को जोखिम में डालकर मेन ब्रांच से पैसा लेकर सीएसपी पर आना पड़ता है। सीएसपी संचालकों का कहना है कि सीएसपी केंद्र का विजिट भी पुलिस नहीं करती है। बहादुरपुर सीएसपी संचालक राजू चौधरी ने बताया की दो साल हो गए लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा विजिट नहीं किया गया है।

 

यह भी पढ़े

बिजली की करंट से मछली पालक की मौत

सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की  मौत

गोपालगंज  के कटेया में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

मशरक की खबरें ः  अनियंत्रित बाइक सवार ने स्क्रापियों में मारा टक्कर,दो घायल

कोचिंग में बढ़ रही हैं छात्रों की आत्महत्या की घटनाएं, क्यों?

आखिर क्यों भारत के लिए महत्वपूर्ण है Gulf?

कैसे बनती है यूट्रस में रसौलियां और गांठें?

क्या अंग्रेजी भाषा ने भारत की प्रतिभा और अभिव्यक्ति को लकवाग्रस्त कर दिया है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!