श्रद्धा और भक्ति के बीच पूजा-अर्चना के बाद सधुनी मठिया में विशाल भंडारे का आयोजन

श्रद्धा और भक्ति के बीच पूजा-अर्चना के बाद सधुनी मठिया में विशाल भंडारे का आयोजन
* प्रसाद स्वरूप हजारों लोगों ने पाया खिचड़ी और चोखा
* दिनभर चलता रहा भजन-कीर्तन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के गोपालगंज रोड के बड़हरिया गांव स्थित सधुनी मठ के परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर सुबह में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच समाधिस्थल पर घंटों पूजा-अर्चना की गयी। इस अवसर पर आचार्य पं रामेश्वरी मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सधुनी मठ के समाधिस्थल पर पूजा-अर्चना की।यज्ञमान की भूमिका में महंत विवेकानंद सरस्वती ने निभाई।

इस मौके आयोजन समिति सदस्य बैरिस्टर साह और राजू कुमार ने बताया कि सधुनी मठ पर करीब 40 सालों से मकर संक्रांति के अवसर पर पूजा-अर्चना के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि आज भी करीब दो हजार से ज्यादा लोगों को प्रसाद के रुप में खिचड़ी और चोखा खिलाया गया।

साथ ही, सैकडों लोगों के घर प्रसाद के रुप में खिचड़ी पहुंचायी गयी। साथ ही, रात में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है। ज्ञात हो कि विशाल भंडारा के सफल आयोजन में पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, राजू कुमार, साधु साह,परशुराम साह, मोतीलाल साह,मनोज सोनी,विनोद साह, रतन सोनी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस मौके पर सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, रंजन सिंह,भारद्वाज कुशवाहा, अक्षय सिंह बाबा,परमेश्वर कुशवाहा,शंकर सोनी सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे। इस विशाल भंडारा में बड़हरिया, सुरहियां, बड़सरा,खानपुर, चैनछपरा आदि गांवों के श्रद्धालुओं ने इस आयोजन हिस्सा लिया।

यह भी पढ़े

Leave a Reply

error: Content is protected !!