पूरे दो साल बाद देश में होली का धमाल.

पूरे दो साल बाद देश में होली का धमाल.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

आम लोगों से लेकर नेता तक दिखे रंगों में सराबोर.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

आज रंगों का त्योहार होली देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार होली ज्यादा खास भी है क्योंकि करीब दो साल बाद यह पहला मौका है जब लोग बिना कोई पाबंदियों के रंगोत्सव मना पाएंगे। कोरोना महामारी के चलते लोगों को दो साल पाबंदियां भी झेलनी पड़ी और लाकडाउन तक का सामना करना पड़ा। लेकिन इस बार कोरोना केस कम होने के चलते ज्यादातर राज्यों ने पाबंदियां हटा रखी है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने भी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है और लोगों के जीवन में खुशियों की कामना की है।

पिछले दो सालों से कोरोना के साए में होली के रंग मानों कुछ फीके पड़े गए थे, लेकिन साल 2022 की होली में होरियारों ने सारी कसर पूरी कर दी। पूरे देश से बिना किसी पाबंदी के होली के रंगों में सराबोर तस्वीरें सामने आ रही हैं। देश में कोविड के ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण आई तीसरी लहर का बहुत ज्यादा व्यापक असर नहीं दिखा। जिसका एक बड़ा कारण देश में सफल कोरोना टीकाकरण को माना जा रहा है।

देश में टीकाकरण 180 करोड़ से ज्यादा के आंकड़े को पार कर चुका है। साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब बच्चों का टीकाकरण भी शुरू कर दिया। होली से पहले ही देश के करीब-करीब सभी प्रदेशों में कोरोना पाबंदियों को समाप्त कर दिया गया था। क्योंकि मौजुदा वक्त में प्रतिदिन के हिसाब से बहुत कम संक्रमण के मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

होली के रंगों में सभी का दिखा एक रंग

देश में कोरोना ने साल 2020 में दस्तक दी थी, जिसके बाद से सभी सामान्य चीजें मानों आसामान्य हो गई। बड़ी तादाद में लोगों ने अपनी जान गवाई, साथ ही संक्रमण के मद्देनजर सरकार की तरफ से कई तरह की पाबंदियां भी लगाई गईं थीं। लेकिन साल 2022 की होली एक नया जोश और नए उत्साह को लेकर आई है। आज सुबह से ही देश के अलग अलग कोनों से रंगों में सराबोर तस्वीरे सामने आ रहीं। एक तरफ जहां दिल्ली में जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत तमाम राजनेताओं ने होली मनाई। वहीं कश्मीर में भी देश की सुरक्षा में तैनात जवानों के बीच होली का उत्साह नजर आया।

देश की सुरक्षा में तैनात जवानों ने मनाई होली

कश्मीर में सरहद पर तैनात सेना के जवानों ने भी नाच-गाकर होली का जश्न मनाया। सीमा पर बर्फ के बीच जवानों ने स्थानीय लोगों के साथ गुलाल उड़ाकर त्यौहार मनाया।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!