सर्व कल्याण की आराधना कर श्रद्धालुओं का जत्था लौटा सीवान, श्रद्धालुओं ने बैजनाथ धाम और बासुकीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
भगवान भोलेनाथ की नगरी बैजनाथ धाम और बासुकीनाथ धाम में सर्व कल्याण की आराधना करने के बाद श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति सीवान के तत्वावधान में गई श्रद्धालुओं का जत्था वापस लौट आई। समिति के संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह और संरक्षक अरविंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में श्रावण मास से पहले ही यह जत्था बैजनाथ धाम और बासुकीनाथ धाम गई थी। उन्होंने कहा कि श्रावण मास में बैजनाथ धाम और बासुकीनाथ धाम को दूर से ही सील कर दिया गया है, ताकि वहां पर श्रद्धालु पहुंच नहीं सके। इसलिए श्रावण मास के शुरुआत के पहले ही जाकर के पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने परिवार, समाज और सर्व कल्याण के लिए आराधना की। जत्था में श्रद्धालु मुन्ना कुमार सिंह, अनूप कुमार सिंह, मुन्ना साह, टुन्नू सिंह शामिल थे। इन सदस्यों ने कहा कि भगवान भोलेनाथ की आराधना काफी कल्याणकारी होता है।
यह भी पढ़े
महंगाई के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने साइकिल रैली
सांसद रूढ़ी के अनुशंसा पर हृदय रोग से पिड़ित युवक को मिला एक लाख बीस हजार का सहयोग
ग्लोबल टीचिंग अवार्ड 2021 में सुल्तानपुर निवासी जे के पाण्डेय बेस्ट शिक्षक अवार्ड के लिए हुए चयनित
आरएसएस के धर्म जागरण जिला संयोजक कुंदन सिंह ने महादेव भक्तों को सावन मास की दी शुभकामना
श्रीनारद मीडिया के पत्रकार को असामाजिक तत्वों ने बाइक घेरकर दिया गोली मारने का धमकी