अपहर की अपूर्वा ने नीट परीक्षा में उतीर्ण कर परिजनों का मान बढ़ाया, बधाईयों का लगा तांता
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के अपहर पंचायत स्थित खरिदहाँ गांव निवासी अपूर्वा कुमारी ने 2024 की नीट परीक्षा पास कर परिजनों सहित गांव का नाम रौशन की है।
अपूर्वा दिनेश कुमार गुड्डू मेडिकल रिप्रजेंटेटिव और श्रीमती जयंती सिंह(गृहणी) की सुपुत्री है। जिन्होंने नीट के प्रतियोगी परीक्षा में सफ़लता प्राप्त की हैं, इन्हें 686 अंक प्राप्त हुआ है और रैंक 6020 हैं।
इन्होंने बताया कि इनकी शुरुआती पढ़ाई DAV पब्लिक स्कूल से हुई है तत्पश्चात 9TH,10TH,11TH AND 12TH CHGS VARANASI से हुई है।इसके बाद वह नीट की तैयारी में जुट गई।
इनकी सफलता से परिवार सहित पूरे गाँव बाजार में खुशी की लहर है।अपूर्वा ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों, माता-पिता के साथ परिवारजनों को दिया है ।अपूर्वा ने अपनी इस सफ़लता के बाद कहा कि वह एक बेहतर डॉक्टर बनकर अपने आसपास के लोगों की सेवा करना चाहती हैं
यह भी पढ़े
फर्नीचर दुकान में लगी आग,लाखों की संपत्ति राख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को दिया सरकार बनाने का न्योता
नव निर्वाचित सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट CISF की महिला जवान ने थप्पड़ मारा, सस्पेंड
राजधानी पटना में दिनदहाड़े मर्डर, जमीन विवाद में ऑटो चालक को गोलियों से भूना
दो लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, बिहार STF ने किया एनकाउंटर