1.20 लाख लक्ष्य के विरुद्ध बिहार के मात्र 28,500 फुटपाथी दुकानदारों को ही मिला 10-10 हजार रुपये का ऋण

1.20 लाख लक्ष्य के विरुद्ध बिहार के मात्र 28,500 फुटपाथी दुकानदारों को ही मिला 10-10 हजार रुपये का ऋण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

* प्रदेश के 115 नगर निकायों में चिन्हित 1.28 लाख स्ट्रीट वेंडर्स में से 52,498 को ही अब तक मिल पाया है आई डी कार्ड

* बैंक लक्ष्य के शेष सभी वेंडर्स को शीघ्र ऋण उपलब्ध कराएं

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि बैंकों के उदासीन रवैये के कारण बिहार में कोविड काल में मदद के लिए तय लक्ष्य 1.20 लाख के विरुद्ध मात्र 28,531 फुटपाथी दुकानदारों को ही 10-10 हजार रुपये का बिना मॉर्गेज का लोन मिल पाया है। इसके साथ प्रदेश के 115 नगर निकायों में चिन्हित कर जिन 1 लाख 28 हजार स्ट्रीट वेंडर्स को वेंडिंग सर्टिफिकेट दिया गया, उनमें से भी केवल 52,498 को ही आई कार्ड निर्गत किया जा सका है।

श्री मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉक डाउन के दौरान बड़ी संख्या में फुटपाथी दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हुआ। ऐसे कारोबारियों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने पी एम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत पहली जून, 2020 से ‘आत्म निर्भर अभियान’ के तहत 10 हजार रुपये तक का बिना मॉर्गेज का ऋण देने तथा समय पर भुगतान करने पर 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान देने का प्रवधान किया।

इस योजना के तहत बिहार में 1.20 लाख को ऋण देने का लक्ष्य तय किया गया। एक लाख फुटपाथी दुकानदारों ने ऋण के लिए अपना आवेदन स्वयं या बैंकों के माध्यम से ‘पी एम स्व निधि पोर्टल’ पर अपलोड किया जिनमें से 44,292 को स्वीकृत किया गया, मगर बैंकों ने अब तक मात्र 28,531 को ही ऋण उपलब्ध कराया है।

यद्यपि बिहार के 115 नगर निकायों के सर्वेक्षण में 1 लाख 28 हजार स्ट्रीट वेंडर्स की पहचान कर उन्हें वेंडिंग सर्टिफिकेट दिया गया,मगर अब तक इनमें से मात्र 52,498 को ही आई डी कार्ड निर्गत किया जा सका है।

इस साल आई कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी राज्य में एक महीने से ज्यादा दिनों के लिए लागू लॉक डाउन की वजह से स्ट्रीट वेंडर्स काफी परेशान रहे हैं, ऐसे में बैंक शीघ्र शेष सभी वेंडर्स ऋण उपलब्ध कराएं।

यह भी पढ़े

20 मिनट के अंदर डिलीवरी बॉय ने साइकिल से पहुंचाया खाना, कस्टमर ने गिफ्ट में दी बाइक, वजह जान रोक नहीं पांएगे आंशु

सीवान धमाके का मुख्‍य आरोपी सगीर साई गिरफ्तार, अस्पताल में करवा रहा था इलाज

महंगी गाड़ी छोड़, बैलगाड़ी में सवार बरातियों संग पालकी से ससुराल पहुंचा दूल्हा, देखने वालों का उमड़ा हुजूम 

दिल्‍ली के जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, आधा दर्जन मजदूर ‘लापता’

बिहार के सरकारी स्कूलों में आज से बंटेगा मिड डे मील का अनाज, 3 महीने का मिलेगा राशन

तिलक के बाद प्रेमिका संग फरार हुआ दूल्हा, नाराज परिजनों ने पिता समेत दो को मारी गोली

रिंकू रजक ने दारोगा की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर प्रखंड का नाम रौशन की

पढ़ाई करते-करते 2 लड़कियों से हुआ प्यार, फिर एक ही मंडप में दो दुल्हनों से दूल्हे ने रचाई शादी

गोपालगंज में  अनोखी शादी, शादी से पहले गांव में आई बाढ़, नाव से दुल्हन के घर पहुंचे बाराती

Leave a Reply

error: Content is protected !!