कृषि समन्‍वयकों एवं किसान सलाहकारों के अनिश्चित कालिन हड़ताल पर जाने  से कृषि कार्य बाधित 

कृषि समन्‍वयकों एवं किसान सलाहकारों के अनिश्चित कालिन हड़ताल पर जाने  से कृषि कार्य बाधित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

किसान बिज के लिए प्रखंड कार्यालय में लगा रहे हैं चक्‍कर

तीसरे दिन भी जारी रहा हड़ताल

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला मुख्‍यालय सहित सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में  कृषि विभाग में पदस्‍थापित कृषि समन्‍वयकों एवं किसान सलाहकारों के एक साथ अनिश्चितकालिन हड़ताल पर चले जाने से जिले में कृषि कार्य बाधित हो गया है। जहां किसान खरीफ के फसल लगाने के लिए धान की बिचड़ा गिराने के लिए सरकारी अनुदान पर बीज लेने के लिए कृषि कार्यालय का चक्‍कर लगा रहे हैं, लेकिन खाली हाथ वे घर लौट रहे हैं।

बताते चले कि विगत 6 जून से जिले के सभी कृषि समन्‍वयकों एवं किसान सलाहकार अनिश्चित कालिन हड़ताल पर चले गये हैं। जिला कृषि कार्यालय एवं प्रखंडों में कृषि कार्यालय के बाहर अपने मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

कृषि समन्‍वयक वेतनग्रेड बढ़ाने एवं कृषि सलाहकार वेतनमान बढ़ाने सहित अन्‍य मांगों के समर्थन में  हड़ताल पर गये हैं। सीवान कृषि कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर रहे किसान सलाहाकरों एवं  कृषि समन्‍वयकों को संबोधित करते हुए जिलाध्‍यक्ष मृत्‍युंजय सिंह ने कहा कि वर्ष 2010 से पहले कृषि विभाग के योजनाओं का लाभ किसानों को नहीं मिल पाता था।

विभाग उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त किये कृषि समन्‍वयकों की बहाली किया और इनके मेहनत से सरकार की योजनाएं धरातल पर दिखने लगा।  यांत्रीकरण, भूमि सुधार, पौधा संरक्षण, किसान पाठशाला सहित रबी, खरीफ की बुआई में किसानों को उन्‍न्‍त खेती करने की गुर कृषि समन्‍वयक सिखाने लगे और जिसका लाभ किसानों को मिलने लगा। लेकिन विभाग उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त लोगों को वेतनग्रेड निम्‍न शिक्षा का दे रही है। जबकि पूर्व से निम्‍न शिक्षा पर बहाल  लोगों को उच्‍च शिक्षा का वेतनग्रेड दे रही है। इस तरह का सौतेला व्‍यवहार अब बर्दास्त नहीं करेगी।

उपस्थित किसान सलाहकारों एवं कृषि समन्‍वयकों ने कहा कि जब तक हमारी मांग सरकार नहीं मानती है तब तक यह हड़ताल जारी रहेगा।

गौरतलब हो कि खरीफ के बुआई के समय हड़ताल होने से किसानों  और कृषि पर व्‍यापक असर दिखने लगा है।

यह भी पढ़े

मशरक  की खबरें –  बाइक दुर्घटना में युवती घायल, मुखिया ने पहुंचाया अस्‍पताल

भोजपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश  

सीवान : सनकी बंदर ने ट्रैक्टर पर बोला हमला, अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से चालक की हुई मौत

अमीना से कैसे बनी डिंपल कपाड़िया?

मुंगेर में  अवैध संबंध के कारण हुआ युवक की हत्या,  एसपी ने किया खुलासा 

Leave a Reply

error: Content is protected !!