कृषि समन्वयकों ने उर्वरक दुकान का किया जांच‚ दी हिदायत
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
मुख्यालय बाजार स्थित महन्थ प्रसाद के खाद दुकान का कृषि समन्वयकों ने जांच कर आवश्यक हिदायत दिया । जांच के क्रम में कृषि समन्वयकों विकास कुमार सिंह तथा राहुल कुमार के साथ किसान सलाहकार मनबोध कुमार ने खाद दुकानदार से यूरिया के बिक्री के बारे में जानकारी ली । दुकानदार ने 270 रुपया प्रति बोरा यूरिया खाद बेचने की बाद कही ।
जांचकर्ता ने कहा कि निर्धारित दर 266 रुपया है इसी दर पर यूरिया बेचना है । दुकानदार ने कहा कि तीन रुपया पालदारी ले रहे है । जांच दल के लोगों ने दुकानदार से कहा कि आपके दुकान के बिरुद्ध शिकायत मिली है कि आप निर्धारित दर से अधिक पर यूरिया की बिक्री कर रहे है ।
जिसका खण्डन करते दुकानदार महंथ प्रसाद ने कहा कि बदनाम करने की साज़िश है । दोनों समन्वयकों ने स्टॉक पंजी की भी जांच की । उन्होंने दुकानदार को हिदायत दी कि पॉस मशीन से यूरिया की बिक्री करनी है,एक किसान को दो बोरा से अधिक यूरिया नही देना है ।
सभी यूरिया क्रेता से आधार जरूर लेना है । यूरिया समाप्त होने की जानकारी प्रखंड कृषि कार्यालय को देनी है ।
यह भी पढ़े
वायनाड वन्यजीव अभयारण्य (WWS) की ओर वन्यजीवों का मौसमी प्रवास क्यों शुरू हो गया है?
अमेरिका और ईरान के बीच संबंधों की बहाली से भारत पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
लता जी अपने गानों से के साथ सदा हमारे दिलो में अमर रहेगी।
हाथ की लकीरें बताती हैं आपकों किस क्षेत्र में मिलेगी सफलता, चेक करें अपनी हथेली