हर भारतवासी के हाथ में बिहार का एक व्यंजन, मधुरेंद्र की कलाकृति को कृषि मंत्री ने की सराहना

हर भारतवासी के हाथ में बिहार का एक व्यंजन, मधुरेंद्र की कलाकृति को कृषि मंत्री ने की सराहना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिहार दिवस पर पटना में चम्पारण के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति को कृषि मंत्री ने की सराहना

बिहार दिवस पर उत्पादों को जीआई टैग मिलने पर मधुरेंद्र ने रेत पर उकेरी कलाकृति, बनी मुख्य आकर्षण

श्रीनारद मीडिया मोतिहारी/पटना:

हर खास मौके पर अपनी कला का जादू बिखेरने को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन बिजबनी गांव निवासी अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने एक फिर से बिहार दिवस के अवसर पटना के गांधी मैदान में बने कृषि विभाग के मुख्य द्वार पर रखें एक ट्रक रेत पर 10 फिट ऊंची रेत पर जीटैग की विशाल आकृति उकेरी और लिखा हैं हर भारतवासी के थाल में बिहार का एक व्यंजन। रेत से बनी इस सेल्फी प्वाइंट का उदघाटन करने पहुंचे बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने मधुरेंद्र की कलाकृति की सराहना की।

बता दें कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बिहार के धरोहर मिथिला मखाना, बिहार का गौरव शाही लीची, मगही पान, भागलपुरी जर्दालू और कतरनी चावल सहित अन्य उत्पादों को जीआई टैग मिलने पर अपनी कलाकृति बनाकर बिहार के किसानों व आम लोगों के लिए खुशी का संदेश दिया है,पटना के गांधी मैदान में आए सभी किसानों भाई- बहनों व आम लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। यह आकर्षण का केंद्र बना हैं। लोग इस सुंदर तस्वीर के सामने अपने मोबाइल फोन में अपनी सेल्फी लेने से नहीं चूक रहे हैं। इस कलाकृति को देखकर हर कोई मोहित हो रहा हैं। इस कलाकृति के जरिए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने बिहार के कई उत्पादों के साथ जीआई टैग लगने पर अपनी खुशी जाहिर करते बिहार सरकार के कृषि विभाग को बधाई भी दी हैं।

गौरतलब हो कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र महत्वपूर्ण तिथियों, देश तथा विदेशों में हुए प्राकृतिक घटनाओं व जवलंत विषयों पर तुरंत अपनी कला प्रदर्शन कर समाज को एक नया संदेश देते रहते हैं। वह अपनी रेत कला के बदौलत राज्य के हर बड़े समारोह से लेकर विदेशों में भी पहचान स्थापीत करने में कामयाबी हासिल कर बिहार का नाम अंतराष्ट्रीय फलक पर रौशन की हैं।

मौके पर उपस्थित कृषि विभाग बिहार सरकार के सचिव श्रवण कुमार, विषेश सचिव विजय कुमार, वामेती के निदेशक अभाशु जैन, विभाग उद्यान निदेशालय के निदेशक नंद किशोर कुमार, और उप निदेशक डॉ राकेश कुमार समेत हजारों किसान भाईयों व आमलोगों ने भी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति की सराहना करते बधाई दी।

यह भी पढ़े

बड़हरिया में डीएम-एसपी की उपस्थिति में हुई शांति समिति की बैठक

तीन ग्रहों की खगोलीय घटना:30 साल बाद आज दिखा

Raghunathpur: डीएवी स्कूल पंजवार में वार्षिक परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित

विद्यार्थी बने रहना हमें विनम्र बनाता है,कैसे?

ज़िले के चार स्वास्थ्य संस्थानों को कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत मिला राज्यस्तरीय सम्मान 

विश्व टीबी दिवस- स्वास्थ्य संस्थानों के अधिकारी एवं कर्मियों ने चलाया जागरूकता अभियान:

मानहानि कानून और सांसदों की अयोग्यता का क्या मामला है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!