अमदाबाद गोला घाट गंगा नदी में नाव डूबने से 3 की मौत 7 लापता
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के कटिहार जिला के मनिहार अनुमंडल क्षेत्र के अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोला घाट में बड़ी नाव दुर्घटना हुई है।इस नाव दुर्घटना में एक ही परिवार के 14 लोगो की डूबने की जानकारी मिली। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के 14 लोग डेंगी नाव में सवार होकर सकरी गली मैयत पे शामिल होने जा रहे थे।
की गंगा नदी के बीचों बीच नाव अनियंत्रित हो गई ।जिससे नाव पे एक ही परिवार के 14 सवार लोग डूब गए।डूबने की सूचना पर आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गई आसपास के लोगो ने बड़ी मशक्कत के बाद नदी से 7 लोगो को बहार निकाला गया।
जिसमे 2 व्यक्ति व एक बच्चे की मौत हो गई। वही 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जिसे आनन-फानन में अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है। इस बड़ी दुर्घटना में नाव पर सवार लोग में से पवन मंडल , सुधीर मंडल एवं एक बच्चा की डूबने से मौत हो गई है।
बाकी सात से अधिक लोग अभी तक लापता है। वहीं मौके पर उप प्रमुख प्रतिनिधि माथुर मंडल ने कहा कि इस प्रकार घटना प्रशासन की लापरवाही से हुई हुआ।खबर लिखे जाने तक एसडीआरएफ टीम भी मौके पर नहीं पहुंची ।
वहीं मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मोहम्मद अजहर ने कहा कि इस प्रकार बड़ी दुर्घटना लापरवाहीं के करना होता है।
वही घटना की सूचना मिलते ही मौके मनिहारी एसडीएम,डीएसपी सहित मनिहारी व अमदाबाद पुलिस पहुंची।
यह भी पढ़े
स्वतंत्रता सेनानी मिथिला ओझा की प्रतिमा का सांसद सिग्रीवाल ने किया अनावरण
आप CM हैं Women Fashion Designer नहीं : तेजस्वी
गोधरा कांड मामले में सुप्रीम कोर्ट में अंतिम सुनवाई 13 फरवरी को
मौनी अमावस्या के दिन क्यों रखा जाता है मौन व्रत?
जमीन और ईंट भट्ठा विवाद में दी चचेरे भाई की हत्या की सुपारी; तीन गिरफ्तार, मुख्य अपराधी फरार
पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट मामले में 5 गिरफ्तार