Breaking

बिहार में राजगीर व भागलपुर में बनेगा एयरपोर्ट!

बिहार में राजगीर व भागलपुर में बनेगा एयरपोर्ट!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के मुख्य सचिवालय में चल रही नीतीश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई है. कैबिनेट की बैठक में कुल 108 एजेंडों पर मुहर लगी है. लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक अहम रही. कैबिनेट की बैठक में बिहार सरकार के कर्मचारियों और सरकारी पेंशन भोगियों को बढ़ती महंगाई से राहत देते हुए 4 फीसदी डीए में इजाफा किए जाने का फैसला लिया गया. बिहार में साढ़े तीन लाख सरकारी सेवक और इतने ही पेंशनधारी है. इस बढ़ोतरी के साथ ही डीए 46 से बढ़कर 50 फीसदी हो गया है.

राजगीर और भागलपुर को मिला एयरपोर्ट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा. कैबिनेट की बैठक में राजगीर में एयरपोर्ट बनाए जाने पर मुहर लगी है. साथ ही भागलपुर एयरपोर्ट का जीर्णोद्धार होगा. राज्य सरकार इसे फिर से बनाएगी. इसके साथ ही पटना के मोइनुल हक स्टेडियम को बीसीसीआई को दीर्घकालीन समय के लिए लीज पर दिया जाएगा. बिहार के मुख्य शहर के पास राज्य टाउनशिप बनाया जाएगा.

वित्तीय वर्ष की अंतिम कैबिनेट

इस वित्तीय वर्ष में नीतीश कैबिनेट की यह अंतिम बैठक है. 31 मार्च तो वित्तीय वर्ष 2024-25 खत्म हो रहा है. कल लोकसभा चुनाव तिथि का ऐलान हो सकता है, जिसके बाद देश में आदर्श अचार संहिता लागू हो जाएगी. इससे पहले फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह में कैबिनेट की बैठक हुई थी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। नीतीश सरकार ने राज्यकर्मियों को होली का तोहफा दिया है। राज्य को डीए चार फीसदी बढ़ा दिया गया है। यानी अब डीए अब 46 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो गया।
इसके अलावा राजगीर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के प्रस्ताव को कैबिनेट में स्वीकृति मिल गई है। वहीं भागलपुर एयरपोर्ट का भी जीर्णोद्धार होगा। मोइनुल हक स्टेडियम को बीसीसीआई के हवाले करने के प्रस्ताव पर भी मुख्यमंत्री ने सहमति जता दी। बिहार सरकार लीज पर मोइनुल हक स्टेडियम को देगी। वहीं बिहार के प्रमुख शहरों में टाउनशिप का निर्माण करवाया जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!