Airtel ने अपने उपभोक्तओं को दिया झटकाा, बंद कर दिए अपने 3 पॉपुलर प्रीपेड प्लान, जाने कौन है वह प्लान
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
एयरटेल (Airtel) कंपनी के टैरिफ के दामों को बढ़ाए हुए अभी सिर्फ एक हफ्ते भी नही हुए हैं, कि अपने अनलिमिटेड प्लान में भी कुछ जरूरी बदलाव किए हैं. इतना ही नहीं एयरटेल ने अपने 3GB डेली डेटा प्लान को भी चेंज किया है, जिसकी कंपनी की तरफ से कोई पूर्व घोषणा नहीं की गई थी. एयरटेल ने कुछ दिनों पहले अपने प्रीपेड के कई प्लान को बदलने के बारे में घोषणा की थी और इस बात का भी जिक्र किया था कि 500 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी, लेकिन कंपनी की तरफ से 3GB डेली डेटा प्लान के बारे में कोई भी जिक्र नहीं किया गया था.
एयरटेल का 398 रुपये का प्रीपेड प्लान था जिसके तहत ग्राहकों को रोजाना 3GB डेटा की सुविधा प्राप्त होती थी. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की थी. कंपनी का एक और प्लान था जो कि 558 रुपये का था, जिसमें 56 दिनों की वैलिडिटी दी जाती थी. कंपनी के 499 रुपये वाले प्लान में Disney+ Hostar की सुविधा दी जाती है इसकी वैलेडिटी 28 दिन की थी.
एयरटेल कंपनी की तरफ से इन तीनों प्लान को बंद कर दिया गया है वो भी अचानक. जी हां! एयरटेल कंपनी ने इस बदलाव की किसी भी तरह की कोई घोषणा नहीं की, बस एयरटेल ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और एयरटेल थैंक्स ऐप के अंदर मिलने वाले इन तीनों प्लांस को हटा दिया है.
अब बचे हैं सिर्फ ये दो प्लान
इस समय एयरटेल कंपनी के पास 3GB डेटा के सिर्फ दो प्लान है, जिसमें से एक है 599 रुपये का और दूसरा 699 रुपये का. इन दोनों प्लान में अनलिमिटेड कॉल के साथ साथ हर दिन 100 एसएमएस मिलते है और साथ ही 3GB डेली डेटा.
599 रुपये के प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को डिज्नी + होस्टार मोबाइल लाभ की सदस्यता दी जाती है, प्लान की वैधता 28 दिनों की है. 699 रुपये के प्रीपेड प्लान में ग्राहक अमेज़न प्राइम मेंबरशिप की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, जो कि 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. तो अगर आप 3GB वाले प्लान को लेना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए किसी एक प्लान को चुन सकते हैं.
यह भी पढ़े
मथुरा और काशी के लिए भी बनना चाहिए कानून- प्रवीण तोगड़िया
शौच करने गई नाबालिग से युवक ने किया दुष्कर्म, पीड़िता ने घर आकर लगा ली फांसी
मंदिर की घंटा चोरी करने के लिए कर दी साधु-साध्वी की हत्या, पुलिस ने 3 को पकड़ा
प्रेमी को पाने के लिए महिला ने छोटी बहन का पति से करा दिया शादी
23 साल में IAS बनने वाली निशा से जानें सफलता के टिप्स
डिस्ट्रिक्ट टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का डीएम ने किया उद्घाटन
सरकार का संकल्प, सड़को का हो कायाकल्प-उपमुख्यमंत्री,केशव प्रसाद मौर्य