आइसा ने 25 सितंबर 2024 जयप्रकाश विश्वविद्यालय घेराव को लेकर दरोगा राय कॉलेज में चलाया सदस्यता अभियान
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
दरोगा राय कॉलेज में आइसा के सदस्यता अभियान के दौरान छात्र-छात्राओं से विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रकार के समस्या की जानकारी प्राप्त की गई|
छात्र संगठन आइसा इन सभी मुद्दों को अपने विश्वविद्यालय के एजेंडा में शामिल किया|
और छात्र-छात्राओं को अस्वस्थ किया, आपकी यह समस्या छात्र संगठन आइसा 25 तारीख को विश्वविद्यालय घेराव में विश्वविद्यालय के प्रशासन के समक्ष रखी जाएगी|
तमाम छात्रों से अपील की गई इस विश्वविद्यालय घेराव को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में विश्वविद्यालय घेराव में सम्मिलित हो|छात्रों ने आइसा की सदस्यता लिए|
25 सितंबर जय प्रकाश विश्वविद्यालय घेराव के छात्र संगठन आइसा तमाम छात्र – छात्रों को उनके आधारभूत मुद्दा जिससे वह प्रताड़ित एवं शोषित है |
जैसे:-
1. सेशन को सुधार करो/जेपी यूनिवर्सिटी में सत्र में अनियमित को खत्म करो
2. जेपी यूनिवर्सिटी के कॉलेज में खाली पड़े सीटों पर शिक्षकों की नियुक्ति करो
3. मार्कशीट में लगातार हो रही टूटी को दूर करो इसमें भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्रवाई करो
4. सभी कॉलेज के छात्रों को आइडेंटी कार्ड उपलब्ध करो|
5. नियमित क्लास का व्यवस्था करो
6.यूनिवर्सिटी के तमाम कॉलेज के भवन को दुरुस्त करो |
7. कॉलेज में छात्र संघ का चुनाव करना सुनिश्चित करो|
8. फिश वृद्धि पर रोक लगाओ
इन सभी समस्याओं को लेकर आइसा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के घेराव कर,इन समस्याओं को विश्वविद्यालय प्रशासन को घेराव के माध्यम से अवगत कराएगा|इस अभियान के तहत दरोगा राय कॉलेज में आइसा के राज्य सहसचिव – प्रिंस पासवान, जिला अध्यक्ष -धर्मेंद्र कुमार शाह, आइसा पूर्व जिला सचिव-अनीस कुशवाहा, आइसा जिला सहसचिव -सुनील यादव मौजूद रहे|
यह भी पढ़े
सी.बी.एस.ई(C.B.S.E) बोर्ड कक्षा 10वीं,12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू किया
संत प्रवर विज्ञान देव महाराज सीवान में 11 सितंबर को करेंगें प्रवचन
योगी बाबा सिल्वर जुबली प्रमंडलीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में 6000 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए
सीवान में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, करोड़ों की जमीन को लेकर हुआ विवाद
सोमवार की सुबह दहल उठा पटना का ये इलाका, बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
बेतिया में बड़ा हादसा, 15 टीचरों से भरी नाव पटजीरवा घाट पर पलटी
फर्जी डॉक्टर अजीत कुमार पूरी गिरफ्तार , पथरी के ऑपरेशन के दौरान युवक की हुई थी मृत्यु
सिसवन की खबरें : सोमवार को राजस्व कैंप का आयोजन किया गया
नेपाल में गिद्धों की संख्या में 22% की वृद्धि